धान का कटोरा

एजाज ढेबर की पत्नी अर्जुमन ढेबर बनीं पार्षद

  • रायपुर नगर निगम के 60 सीटों पर बीजेपी को बढ़त
रायपुर। मौलाना अब्दुल रउफ वार्ड से एजाज ढेबर की पत्नी अर्जुमन ढेबर 2562 वोट से जीत गई हैं।
छत्तीसगढ़ के 10 नगरपालिक निगमों में सुबह से वोटों की गिनती जारी है. अब तक आए रुझानों में सभी जगह भाजपा जीत दर्ज करते नजर आ रही है. वहीं रायपुर नगर निगम के भी रुझान भी आना शुरू हो गए हैं, जिसमें निर्दलीय प्रत्याशी आकाश तिवारी ने जीत दर्ज कर ली है. साथ ही 6 वार्डों में बीजेपी प्रत्याशी ने चुनाव में जीत दर्ज कर ली है. रायपुर नगर निगम के 60 सीटों पर बीजेपी को बढ़त.
इन वार्डों में बीजेपी की जीत-
नंबर-7 कुशाभाऊ ठाकरे वार्ड
नंबर-9 पं. मोतीलाल नेहरू वार्ड​​​​​​
नंबर- 10 रानी लक्ष्मीबाई वार्ड
नंबर- 26 दानवीर भामाशाह वार्ड
नंबर-27 पं.दीनदयाल उपाध्याय वार्ड
नंबर- 56, ले. अरविंद दीक्षित वार्ड

 

Leave Your Comment

Click to reload image