महापौर बनी मीनल चौबे, राजेश मूणत ने दी जीत की बधाई
15-Feb-2025 2:15:16 pm
1440
- 101439 से ज्यादा वोटों से जीती चुनाव
रायपुर। मीनल चौबे रायपुर निगम की महापौर बन गई है, विधायक व पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने जीत की बधाई दी। 101439 से ज्यादा वोटों से मीनल चौबे यह चुनाव जीती है। बता दें कि छत्तीसगढ़ के 32 पालिका और 4 नगर निगम में भाजपा ने कब्जा कर लिया है।
इसके साथ ही बीजेपी में जीत का जश्न शुरू हो गया है। राजनांदगांव में बीजेपी के मधुसूदन यादव ने निखिल द्विवेदी को हराया। जगदलपुर में भाजपा के संजय पांडेय ने मलकीत सिंह गैदू को हराया है। अंबिकापुर में मंजूषा भगत ने 11,063 वोटों से कांग्रेस के डॉ. अजय तिर्की को हराया। चिरमिरी में कांग्रेस प्रत्याशी विनय जायसवाल रामनरेश राय से 4000 वोटों से हार गए हैं।
मंत्री ओपी चौधरी ने कहा, एक साल में सुशासन व विकास को पूरे प्रदेश में जनता का आशीर्वाद मिला है। नगरीय निकायों के चुनाव में बस्तर से लेकर सरगुजा तक कमल खिला है।अब डबल इंजन सरकार में तीसरा इंजन भी जुड़ गया है, जिससे छत्तीसगढ़ में विकास की रफ्तार और तेज होगी।