धान का कटोरा

धमतरी नगर निगम में BJP की जीत, महापौर बने रामू रोहरा

धमतरी। छत्तीसगढ़ के 6 नगर निगम में भाजपा ने कब्जा कर लिया है। इसके साथ ही बीजेपी में जीत का जश्न शुरू हो गया है। राजनांदगांव में बीजेपी के मधुसूदन यादव ने निखिल द्विवेदी को हराया।
जगदलपुर में भाजपा के संजय पांडेय ने मलकीत सिंह गैदू को हराया है। अंबिकापुर में मंजूषा भगत ने 11,063 वोटों से कांग्रेस के डॉ. अजय तिर्की को हराया। चिरमिरी में कांग्रेस प्रत्याशी विनय जायसवाल रामनरेश राय से 4000 वोटों से हार गए हैं। बीजेपी छत्तीसगढ़ ने X में लिखा, धमतरी नगर निगम से महापौर बनने पर रामू रोहरा जी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

Leave Your Comment

Click to reload image