बिहार:- मुजफ्फरपुर में प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी को लड़की के घरवालों ने रंगे हाथों पकड़ लिया. इसके बाद घरवालों ने न सिर्फ लड़के के प्राइवेट पार्ट को काटा बल्कि पीट-पीट कर उसकी हत्या भी कर दी. प्रेम प्रसंग के इस मामले में शुक्रवार को युवक (Youth Murder) की हत्या हुई थी. अब पीड़ित परिवार ने लड़के के डेड बॉडी को आरोपी के दरवाजे पर जलाया है. घटना के बाद से ही क्षेत्र में तनाव व्याप्त है.आरोपी के परिवार के लोग घटना के बाद से ही गायब थे. इसके बाद मृतक परिवार के परिजनों ने हत्यारोपी के दरवाजे पर ही डेड बॉडी को जलाया. इस दौरान भारी संख्या में लोग वहां मौजूद थे. सूचना मिलते ही गांव में पुलिस बल की भारी तैनाती की गई है.
जानकारी के अनुसार, कांटी थाना क्षेत्र के सोनबरसा की यह घटना है. मुजफ्फरपुर के कांटी थाना अन्तर्गत रेपुरा रामपुरसाह में प्यार करना एक युवक को महंगा पड़ गया, जहां युवक को इसकी कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ीदरअसल, रामपुर साह निवासी सौरभ राज (22 वर्षीय) बीती रात अपनी प्रेमिका से मिलने उसके गांव पहुंचा था, जहां लड़की के परिजनों ने उसको पकड़ कर ना सिर्फ बेरहमी से पिटाई की बल्कि उसका गुप्तांग भी काट दिया. इसके वजह से उसकी मौत हो गई. इस मामले की सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजनो ने गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के क्रम में उसकी तड़के सुबह मौत हो गई.
वहीं, युवक के मरने की जानकारी मिलते ही मृतक सौरभ के गांव में सन्नाटा पसर गया है. इस संबंध में मृतक के परिजनों द्वारा पड़ोस के सोनवर्षा गांव के कुछ लोगों के खिलाफ हत्या की नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया गया है. हत्या की इस वारदात के बाद मृतक के परिजन सदमे की हालत में हैं. मृतक सौरभ राज उड़ीसा में एक निजी कंपनी में कार्यरत था, इसी महीने के एक जुलाई को अपने बहन की शादी में शरीक होने के लिए वह अपने घर छुट्टी पर आया हुआ था, जहां बीती रात प्रेम प्रसंग की वजह से उसकी हत्या प्रेमिका के परिजनों ने कर दी. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है.