क्राइम पेट्रोल

झाड़ियों में किशोरी की लाश मिली, परिजन इसे हत्या मान रहे

दुर्ग। भिलाई नगर थाना इलाके के हुडको रेलवे पटरी के पास झाड़ियों में फंदे पर लटकती एक नाबालिग लड़की की लाश मिली। युवती ने यह प्राणघातक कदम घर में मामूली विवाद के बाद उठाया। भिलाई नगर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
भिलाई के मुताबिक बुधवार की दोपहर हुडको रेल पटरी के पास स्थित झाड़ियों में एक किशोरी ने फांसी लगा ली है। पुलिस ने उसकी रायपुर नाका उड़िया बस्ती निवासी सुशीला पटनायक (17) के रूप में हुई है। झाड़ियों की तरफ गए लोगों ने उसकी लाश दिखी थी। पुलिस की सूचना मिलते ही सुशीला की मां-बाप और अन्य परिवार के लोग रोते बिलखते मौके पर पहुंचे। उन्होंने पुलिस को बताया कि, सुशीला का घर में मंगलवार को कुछ विवाद हो गया था। अधिक डांट फटकार पड़ने से वो मंगलवार रात 10 बजे से घर से गायब थी। परिजनों ने काफी खोजा लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल पाया।
परिजनों ने हत्या की आशंका भी जताई। इसके लिए फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया। भिलाई नगर पुलिस और फोरेंसिक की टीम ने मौका मुआयना किया। इसके बाद शव को नीचे उतारा गया और पीएम के लिए सुपेला अस्पताल भेजा गया। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण पता चल जाएगा।

Leave Your Comment

Click to reload image