झूठा-सच

छ.ग राज्य सूचना आयोग के आयुक्त अशोक अग्रवाल हुए रिटायर

रायपुर@झूठा-सच :-  पिछले पांच सालों में 8500 से अधिक प्रकरणों का निराकरण कर रिकार्ड कायम करने वाले राज्य सूचना आयुक्त अशोक अग्रवाल छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग से सेवा निवृत्ति हुए. इस अवसर पर बुधवार को आयोग कार्यालय में उन्हें सादे समारोह में बिदाई दी गई. तत्कालीन सूचना आयुक्त अग्रवाल ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को सकारात्मक सोच और ऊर्जा के साथ काम कर सूचना आयोग का नाम रोशन करने की सलाह दी. 

इतना ही नहीं उन्होंने अपने अनुभव को साझा करते हुए बताया कि आयोग में संसाधनों की कमी के बाद भी उन्होंने कुशलता से कार्य संपादित किए. इसके साथ ही अब डिजिटल समय को देखते हुए ऑनलाईन आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है जिससे आवेदक अपने घर से ऑनलाईन आवेदन कर जानकारी हासिल कर सकता है.राज्य सूचना आयोग ने वर्ष 2006 से लेकर वर्ष 2022 तक के महत्वपूर्ण निर्णयों को संकलित कर प्रकाशन कराया हैं,जो जनसूचना अधिकारियों, प्रथम अपीलीय अधिकारियों और अपीलार्थियों के लिए मार्गदर्शी साबित हो रहा है। 

 
बिदाई समारोह में राज्य सूचना आयुक्त मनोज त्रिवेदी ने कहा कि श्री अग्रवाल सरल, सहज और संवदनशील हैं। उनका ज्ञान और मार्गदर्शन सामाजिक और सार्वजनिक जीवन में काम आएगा। राज्य सूचना आयुक्त धनवेन्द्र जायसवाल ने कहा कि कर्म ही पूजा है, हमेशा अपने कार्य के प्रति जिम्मेदार रहकर कार्य सम्पादित करते रहे हैं और कानून की परिधि में रहकर कार्य करते रहें। श्री अग्रवाल का काम बोलता है। वे जहां भी रहे हैं उन्होंने काम करके दिखाया हैं.वे प्रशासनिक क्षेत्र से होने के नाते व्यावहारिक ज्ञान के मामले में संपन्न थे। आयोग के सचिव आनंद मसीह ने सूचना आयुक्त अशोक अग्रवाल को शाल श्रीफल, राजकीय गमछा और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया .उनके सुखद भविष्य की कामना के साथ बिदाई दिया.

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग की ओर से अवर सचिव गीता शुक्ला दीवान, संयुक्त संचालक धनंजय राठौर, स्टाफ आफिसर रजनी छड़ीमली,बीरेन्द्र गुप्ता, संजय वापट, वरिष्ठ लेखाधिकारी  जे.आर.रावटे, अनुभाग अधिकारी अतुल कुमार वर्मा सहित आयोग के अधिकारी, कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Leave Your Comment

Click to reload image