झूठा-सच

दुर्ग :प्राथमिक शाला में महीनेभर से मध्यान्ह भोजन बंद संभागायुक्त ने तत्काल शिक्षा अधिकारी को किया निलंबित

दुर्ग@झूठा-सच :- खैरागढ़-गण्डई-छुईखदान जिला के अंतर्गत आने वाले शासकीय प्राथमिक शाला में दुर्ग संभागायुक्त महादेव कावरे ने आकस्मिक निरीक्षण के दौरान शासकीय काम में लापरवाही बरतने वाले खैरागढ़ विकासखंड के शिक्षा अधिकारी महेश भूआर्य को तत्काल निलंबित कर दिया.

दरअसल संभागायुक्त महादेव कावरे बुधवार को रेंगाकठेरा में स्थित शासकीय प्राथमिक शाला का आकस्मिक निरिक्षण करने पहुंचे इस दौरान उन्होंने पाया कि शाला में पिछले एक महीने से मध्यान्ह भोजन बंद है जो सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक हैं इसके साथ ही उन्हें शाला में शौचालय निर्मित नही होने की भी जानकारी मिली जिसके बाद उन्होंने तत्काल संबंधित अधिकारी महेश भूआर्य को निलंबित कर जिला शिक्षा अधिकारी राजनांदगांव निर्धारित किया गया है।

 

Leave Your Comment

Click to reload image