महीनों बाद हुई सामान्य सभा में जोरदार हंगामा, कुर्सी को लेकर छिड़ी जंग, शहरवासियों के मुद्दों को किया दरकिनार
रायपुर. शहर सरकार की आज नगर निगम में सामान्य सभा विगत 7 महीनों बाद आयोजित की गई जिसमे शहर के कई मुद्दों पर चर्चा होनी थी. लेकिन पार्षदों ने कुर्सी को लेकर ऐसी जंग छेड़ी की पूरी सभा में देर शाम तक हंगामा बरपता रहा . बता दे की कोरोना संक्रमण काल की वजह से लम्बे समय बाद शुक्रवार को सामान्य सभा की बैठक आहूत की गई । जहाँ सत्तापक्ष और विपक्ष के सभी सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। सदन में सत्ता पक्ष और विपक्ष के साथ निर्दलीय पार्षदों का भी स्थान तय है। लेकिन आज सामान्य सभा में पीछे कुर्सी मिलने से नाराज दो कांग्रेस समर्थित पार्षद अमर बंसल और गोपेश साहू सभापति के सामने जमीन पर बैठ गये और सभा में बैठक व्यवस्था को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की.