गोबर पर गरम हुआ विपक्ष
- गोबर खरीदी योजना में विपक्ष ने कृषि मंत्री को घेरा
- सदन में उठा गोबर चोरी का मामला
रायपुर :- प्रदेश में गोठनो से गोबर खरीदी को लेकर विपक्ष ने सरकार के कृषि मंत्री रवींद्र चौबे को घेरते हुए सवालों की झड़ी लगा दी | विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुये कृषि मंत्री ने 97 करोड़ रू की गोबर ख़रीदे जाने की बात कही ! जिसे गोठनों से पंचायतों के माध्यम से किया जाता हैं | उन्होंने पचांयत अधिनियम का हवाला देते हुये कहा हैं कि गोठान पंचायत की सम्पति हैं | कृषि मंत्री के इस बात पर विपक्ष ने पुनः सवाल किया कि जब गोठान पचांयत की सम्पति है तो प्रभारी मंत्री द्वारा गोठान की समितियों का गठन किया गया | सदन में गोबर चोरी और पानी में बह जानें की बात पर भी चर्चा हुई लेकिन इस बात पर स्पष्ट रूप से जवाब सदन को नहीं मिल सका |