VIDEO : श्मशान में आधी रात इक्कठे हुए बच्चे महिला और बुजुर्ग
झूठा सच @ रायपुर :- आधी रात का समय.... सुनसान शमशान ....जलती हुई चिताए..... रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक महिलाओं.. बच्चों... बुजुर्गों का श्मशान में लगा रहा मजमा..... मौका था कल्प उत्सव का जहां पर नेपाल से अघोरी आए हुए थे... उत्तर प्रदेश से अघोरी आए हुए थे और मां काली.. भद्रकाली... क्रपालिनी का हवन मंत्र उच्चारण के बीच किया जा रहा था ...हर कोई आहुति देने के लिए रायपुर के शमशान में उमड रहा था... हर आम और खास इस आयोजन का हिस्सा बन रहा था.... पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय समेत सत्ता पक्ष के कई नेता यहां आहुति डाल रहे थे तो वहीं विपक्ष में बैठी भाजपा के भी नेता इस अनुष्ठान का हिस्सा बने हुए थे.... हर कोई अपनी मन्नत ...मुराद... और मानता को लेकर यहां आया हुआ था..... वही देश और प्रदेश से सारी बलाएं... कोरोना... ओमी क्रोन का खतरा सभी कुछ खत्म हो जाए... कुछ ऐसी ही धारणा के साथ रायपुर के शमशान में पूरी रात चलता रहा कल्प उत्सव अनुष्ठान...... एक तरफ जलती रही चिताएं... दूसरी तरफ जलता रहा हवन कुंड....हमारे संवाददाता अमित चौरसिया ने इस अनूठे कल्प उत्सव का आधी रात को जायजा लिया।