झूठा-सच

फिटनेस की दुनिया में रागिनी ने बनाया नया मुकाम

कोण्डागांव :- वर्तमान कालखण्ड में युवा महिलाओं में अपने जीवविकोर्जन एवं नये कैरियर के खातिर लीक से हट कर कार्य करने का जज्बा पुख्ता हो चला है। इधर रोजगार परिदृष्य में भी नयी नयी सभावनाओं द्वारा दस्तक दिया जा रहा है। अब युवा महिलाएं नौकरी के अलावा कई संस्थानों एकेडेमी एवं प्रशिक्षण केन्द्रों का संचालन बखुबी कर रही है। जिला मुख्यालय के विकास नगर स्थित आरजे फिटनेक्सेट की संचालिका रागिनी भी उन्ही युवा महिलाओं में से है बचपन से ही खेलोें के प्रति रूझान के चलते होने कारण वे सदैव फिटनेस के प्रति जागरूक रही और बचपन की इसी रूचि ने उन्हें फिटनेस सेंटर प्रारंभ करने की प्रेरणा दी वे स्वयं राज्य स्तर की बैडमिंटन खिलाड़ी रह चुकी है।

रागिनी बताती है कि ग्रेजुएशन के पश्चात गुरूमान शेरू अंग्रीस फिटनेस इंडस्ट्री रायपुर एवं एनआईएस से फिटनेस में डिप्लोमा प्राप्त करने के बाद अपने कैरियर को नयी दिशा देने के उद्देश्य से जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के माध्यम से प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के अंतर्गत वर्ष 2018-19 में पांच लाख रूपये का ऋण बैंक ऑफ बड़ौदा से प्राप्त किया गया। जिसमें जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र द्वारा मार्जिन मनी के रूप में 1.25 लाख का अनुदान दिया गया। वर्तमान में उनके द्वारा फिटनेस संस्थान का 02 वर्षों से कुशलता पूर्वक संचालन किया जा रहा है। उनके यहा वर्तमान में लगभग 70 महिलाओं एवं युवतियों फिटनेस संबंधी सुविधाओं का लाभ ले रही है साथ ही ‘रागिनी‘ ऋण पूर्नभूगतान के तहत् 12 हजार रूपये मासिक किस्त का भूगतान के अलावा लगभग 20 से 40 हजार रूपये का आय अर्जन कर रही है।

वे मानती है कि उनका मुख्य उद्देश्य आत्मनिर्भरता के अलावा महिलाओं में आत्म विश्वास जागृत करना है और आत्म विश्वास तभी जागृत हो सकता है जब महिला शारीरिक व मानसिक रूप से मजबुत हो और उनका फिटनेस संस्थान इस कार्य के लिए दृढ संकल्पित है। वैसे भी चूस्त दूरुस्त आकर्षक एवं सुडौल व्यक्तित्व की चाहत हर किसी को होती है पर इस व्यक्तित्व को पाने के लिए जरुरी व्यायाम एवं पोषक आहार की आवश्यकता होती है पर व्यस्त दिनचर्या में इसके लिए नियमित रुप से समय निकालना हर किसी के लिए संभव नहीं होता और यह केवल कुशल ट्रेनर के मार्गदर्शन में ही हो सकता है और आरजे फिटनेक्सट की संचालिका रागिनी जायसवाल यह कार्य पुरी निपूणता के साथ कर रही है।

 

 

 

 

 

Leave Your Comment

Click to reload image