VIDEO : भाजयुमो कार्यकर्ताओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार
03-Feb-2022 2:21:41 pm
1151
रायपुर @ झूठा-सच | राजधानी में गुरुवार को कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी दौरे पर है| पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष के इस दौरे का विरोध कर रही भाजपा ने राहुल गांधी के इस दौरे का विरोध करते हुए उन्हें काले झंडे दिखाने का ऐलान कर दिया था | इसके मद्देनजर सुरक्षा के इंतजाम करते हुए पुलिस ने बुधवार की रात से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर रही हैं | गुरुवार की सुबह जांजगीर के नैला स्टेशन पर पहुंचे भाजयुमो कार्यकर्ताओं के सामने अचानक पुलिस आ गई। पूछताछ की गई जब पता चला कि यह नेता रायपुर जा रहे हैं तो इन्हें फौरन पुलिस ने हिरासत में ले लिया, इसी तरह का आलम प्रदेश के कई जिलों में है । रायपुर में जिला अध्यक्ष गोविंदा गुप्ता, राहुल राव अमित मैशेरी, मुकेश पटेल तेलीबांधा छत्तीसगढ़ होटल के पास से भाजयुमो प्रदेश मीडिया प्रभारी उमेश घोरमोड़े, प्रदेश मंत्री गोपाल बीस्ट, रंजीत सिंह, रितेश मिश्रा, कंवरपाल सहित प्रदेश पदाधिकारी को गिरफ़्तार किया गया है।
प्रदेशभर से भाजयुमो नेताओं कोआने से रोका
भाजयुमो नेता और प्रदेश मीडिया प्रभारी उमेश घोरमोड़े ने बताया कि भारतीय जनता युवा मोर्चा की आवाज को कोई दबा नहीं सकता हैं|राहुल गाँधी जी आ रहे हैं भारतीय जनता युवा मोर्चा उनका निश्चित तौर पर परम्परागत अंदाज़ में जिस परम्परा की शुरुआत कांग्रेस ने की थी उसी के अनुरूप भाजयुमो के कार्यकर्ता उनका स्वागत करेगी .