प्रेम के अटूट रिश्तों की कहानी छत्तीसगढ़ी फिल्म "मै वादा निभाहूं "
रायपुर:- छत्तीसगढ़ी सिनेमा के नवोदित निर्देशक याकूब खान अपनी एक फिल्म लेकर आ रहे हैं। फिल्म का नाम “मैं वादा निभाहूं” रखा गया हैं। जिसे बी आर चवरे और सुषमा चवरे मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। वहीं फिल्म में संदीप त्रिपाठी के अलावा अनुध्या चौधरी,अमित चक्रवती प्रतिभा चौहान और लीना ठाकुर जैसे कलाकार नजर आएंगे। काफी लम्बे अंतराल के बाद छत्तीगढ़िया दर्शको को पारिवारिक फिल्म देखने का.अवसर स्थानीय श्याम सिनेमा १३.अगस्त से देखने मिलेगा । फिल्म के निर्दशक याकूब खान ने बताया कहानी छत्तीसगढ़ी सिनेमा के रेगुलर फिल्म कि कहानियों से बिल्कुल अलग होगी। मैं वादा निभाहूं के हर एक सीन के एक - एक किरदार को काफी स्टडी करके लिखा गया हैं। फिल्म के गाने से लेकर सारे डॉयलॉग्स छत्तीसगढ़ी रहन सहन के आस पास बुनी हुई है। जो दर्शको को काफी ज्यादा पसंद आएगी। फिल्म को साउथ की फिल्मो कि तरह फिल्माया गया हैं। इसके एक्शन सीक्वेंश कुछ अलग डिफरेंट दिखाई देगा । कहानी में प्रेमी प्रेमिका के अलावा भाई बहन के प्यार को केंद्र में ऱखा गया हैं। बाकी मै वादा निभाहूं फिल्म के ट्रेलर को दर्शक काफी ज्यादा प्यार दे रहे है फिल्म में एक बेहद सुरील राखी सांग भी हैं जो दर्शको को रिझाने में जरुर कामयाब होगी।