झूठा-सच

कैम्पा से इस वर्ष 42 लाख पौधों का रोपण

रायपुर :- छत्तीसगढ़ प्रतिकरात्मक वन रोपण, निधि प्रबंधन एवं योजना प्राधिकरण (कैम्पा) के तहत वन विभाग द्वारा चालू वर्षा ऋतु 2021 के दौरान लक्ष्य 4 हजार 391 हेक्टेयर से अधिक 5 हजार 41 हेक्टेयर रकबा में पौध रोपण का कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है। इसके तहत लक्ष्य 41 लाख 68 हजार के विरूद्ध 42 लाख 14 हजार पौधों का रोपण किया गया है। गौरतलब है कि वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर के मार्गदर्शन में विभाग द्वारा इस वर्ष विभिन्न योजनाओं के तहत लगभग एक करोड़ पौधों का रोपण जारी है। 

इनमें से वन वृत्त बिलासपुर के अंतर्गत एक हजार 254 हेक्टेयर रकबा में 11 लाख 36 हजार 726 पौधों का रोपण पूर्ण कर लिया गया है। इसी तरह वन वृत्त दुर्ग के अंतर्गत 87 हेक्टेयर रकबा में 93 हजार 335 पौधे, वन वृत्त जगदलपुर के अंतर्गत एक हजार 01 हेक्टेयर रकबा में 7 लाख 4 हजार 391 पौधे तथा वन वृत्त कांकेर के अंतर्गत 501 हेक्टेयर रकबा में 3 लाख 75 हजार 309 पौधों का रोपण पूर्ण कर लिया गया है। इसके अलावा वन वृत्त रायपुर के अंतर्गत 419 हेक्टेयर रकबा में 3 लाख 55 हजार 568 पौधे और वन वृत्त सरगुजा के अंतर्गत एक हजार 425 हेक्टेयर रकबा में 14 लाख एक हजार पौधों का रोपण पूर्ण कर लिया गया है।

Leave Your Comment

Click to reload image