झूठा-सच

अम्बिकापुर सहित अन्य जिलों का दौरा करेगें मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम

रायपुर :- स्कूल शिक्षा, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम 12 अगस्त से 15 अगस्त तक अम्बिकापुर, सूरजपुर, बलरामपुर और कोरबा जिले के प्रवास पर रहेंगे और वहां आयोजित स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मंत्री टेकाम 12 अगस्त को प्रातः 8.30 बजे अम्बिकापुर पहुंचेंगे और वहां दोपहर 12 बजे ग्राम सोनगरा के आदर्श गौठान के स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके पश्चात् दोपहर 2 बजे जिला मुख्यालय सूरजपुर पहुंचकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे। मंत्री टेकाम सूरजपुर जिले के प्रभारी मंत्री शिवकुमार डहरिया के साथ अपरान्ह 4 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में शामिल होंगे। 

मंत्री टेकाम 13 अगस्त को प्रातः 10 बजे सूरजपुर जिले के प्रभारी मंत्री शिवकुमार डहरिया के साथ बलरामपुर के लिए प्रस्थान करेंगे और सर्किट हाऊस में दोपहर 2 बजे स्थानीय जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे। अपरान्ह 4 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेंगे। बैठक के बाद अम्बिकापुर के लिए प्रस्थान करेंगे। मंत्रीटेकाम 14 अगस्त को अम्बिकापुर से प्रातः 10 बजे प्रस्थान कर अपरान्ह 4 बजे कोरबा के सी.एस.ई.बी. रेस्ट हाऊस पहुंचेंगे और वहां शाम 5 बजे स्थानीय जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे। मंत्री टेकाम 15 अगस्त को प्रातः 9 बजे कोरबा के सी.एस.ई.बी. फुटबाल ग्राऊण्ड में स्वतंत्रता दिवस के आयोजित कार्यक्रम में ध्वजारोहण करेंगे। कार्यक्रम पश्चात् दोपहर 2 बजे रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

Leave Your Comment

Click to reload image