अम्बिकापुर सहित अन्य जिलों का दौरा करेगें मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम
रायपुर :- स्कूल शिक्षा, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम 12 अगस्त से 15 अगस्त तक अम्बिकापुर, सूरजपुर, बलरामपुर और कोरबा जिले के प्रवास पर रहेंगे और वहां आयोजित स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मंत्री टेकाम 12 अगस्त को प्रातः 8.30 बजे अम्बिकापुर पहुंचेंगे और वहां दोपहर 12 बजे ग्राम सोनगरा के आदर्श गौठान के स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके पश्चात् दोपहर 2 बजे जिला मुख्यालय सूरजपुर पहुंचकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे। मंत्री टेकाम सूरजपुर जिले के प्रभारी मंत्री शिवकुमार डहरिया के साथ अपरान्ह 4 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में शामिल होंगे।