झूठा-सच

महिलाओं की अश्लील फोटो वायरल करने वाला पुलिस के हत्थे चढ़ा

 रायपुर : -  NCRB नई दिल्ली से प्राप्त सायबर टीम लाइन के आधार जांज किये जाने पर पुलिस को सावरकर नगर हीरापुर थाना कबीर नगर रायपुर का रहने योगेन्द्र कुमार साहू पिता खुबीराम साहू उम्र 28 साल महिलाओं और बच्चों की अश्लील तस्वीर उतारकर सोशल मिडिया पर वायरल करने का काम किया करता था | विवेचना के दोरान आरोपी यगेन्द्र साहू से घटना में उपयोग किये जाने गये मोबाइल एवं सिम कार्ड जप्त पर्याप्त  साक्षय  पाये जाने पर आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया हैं | 


Leave Your Comment

Click to reload image