झूठा-सच

विधानसभा अध्यक्ष महंत 14 अगस्त को करेंगे सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल एवं तहसील भवन का शिलान्यास

कोरिया:- विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत 14 अगस्त को प्रातः 9.30 बजे रेस्ट हाऊस लेदरी से प्रस्थान कर दोपहर 12 बजे मनेन्द्रगढ़ पहुंचेंगे। महंत दोपहर 12.30 बजे सांस्कृतिक भवन, मनेन्द्रगढ़ में आयोजित पट्टा वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे। तत्पश्चात वे दोपहर 1 बजे बी.एड. कॉलेज में कोरोना वारियर्स का सम्मान एवं स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। महंत अपरान्ह 2.30 बजे मनेन्द्रगढ से प्रस्थान कर 3 बजे चिरमिरी पहुंचेंगे और यहां सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल एवं तहसील भवन का शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होंगे। तदुपरांत 4 बजे स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद वे शाम 6 बजे चिरमिरी से प्रस्थान कर 7 बजे जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर पहुंचेंगे और रात्रि विश्राम करेंगे।

Leave Your Comment

Click to reload image