झूठा-सच

15 अगस्त रविवार 11 बजे एक साथ एक समय पर राष्ट्रगान

रायपुर :- स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को राष्ट्रगान हमारी शान अमृत महोत्सव को लेकर भारी उत्साह हर वर्ग के लोगों में देखने को आ रहा है लोग अभी से लगातार अपने वीडियो आडियो शेयर कर रहे हैं। इस दिन सुबह ठीक 11 बजे सारे लोग एक साथ,जो जहां पर जैसा है राष्ट्रगान करेंगे और अपनी देशभक्ति का परिचय देते हुए एक बड़ा संदेश देंगे। पत्रकारवार्ता में अमरजीत सिंह छाबड़ा,अमर बंसल,रविन्द्र सिंह,लक्ष्मीनारायण लाहोटी,सन्दीप धुप्पड़ ने बताया कि 15 अगस्त 1947 को देश आजाद हुई सैकड़ों वर्षो की गुलामी के बाद एक नई किरणों के साथ सूर्य की किरणें देश की पावन धरती पर पड़ी। आजाद भारत का स्वप्न देखने वाले अनगिनत क्रांतिकारियों ने देश की आजादी के लिए हँसते हँसते अपने प्राणों की आहुति दी। तेरा वैभव अमर रहे माँ हम दिन चार रहे न रहे आज हम खुशकिस्मत है हम अपनी आजादी के 75 वर्ष में प्रवेश करने जा रहे है पूरे देशभर में यह वर्ष अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। इस पल को इतिहास के पन्नो में दर्ज करने एनजीओ महासंघ विभिन्न सामाजिक संघठनो द्वारा एक पहल एक साथ एक समय पर राष्ट्रगान की कि गई है ठीक 11 बजे 15 अगस्त रविवार को हम जहां पर है अपने घर की छत पर घर के आंगन में या अन्य किसी भी जगह पर एक साथ एक समय पर राष्ट्रगान कर इस अभूतपूर्व पल को ऐतिहासिक बनाएंगे .

पार्षद अमर बंसल के ऑफिस समता कालोनी में स्टूडियो बनाया गया है जहां 15 अगस्त 11 बजे एक साथ राष्ट्रगान वाली अपील वाले वीडियो बनाये जा रहे है अब तक 5000 से अधिक व्यक्तिगत प्रचार प्रसार वाले वीडियो बनाकर सोशल मीडिया फेसबुक वाट्सअप टिवटर इंस्टाग्राम के माध्यम से प्रचारित प्रसारित किए जा चुके है जिसमे विभिन्न सामाजिक धार्मिक राजनैतिक कला खेल शिक्षा पत्रकारिता चिकित्सा से जुड़े प्रमुखजन अपनी भागीदारी के माध्यम से अपील कर चुके है 11 अगस्त को वसुधैव कुटुम्बकम द्वारा तिरंगा यात्रा वल्र्ड रिकार्ड के 2 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में निकाली गई यात्रा में भी 15 अगस्त एक साथ एक समय के लिए अपील की गई यह जनजागरण रैली साइंस कॉलेज ग्राउंड से आरम्भ होकर पूरे शहर का भृमण कर मरीन ड्राइव में जाकर समाप्त हुई थी 13 अगस्त को दिव्यांगों की एक रैली एन जी ओ महासंघ और विभिन्न सामाजिक संघठनो द्वारा 15 अगस्त एक साथ एक समय पर राष्ट्रगान हो इसके लिए निकाली गई जिसमें दिव्यांग अपनी ट्राइसिकल में बहुत बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए इन दोनो आयोजनों में भूतपूर्व सैनिक भी बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए । 

एनजीओ महासंघ द्वारा 15 अगस्त एक साथ एक समय पर राष्ट्रगान के लिए व्यापक स्तर पर तैयारी की गई है जहां एक ओर हजारों घरों में घर की छत पर घर के आंगन में ठीक 11 बजे राष्ट्रगान किया जाएगा वही राजधानी रायपुर के विभिन्न चौक चौराहों में 70 वार्ड अनुसार 100 से अधिक सामाजिक संघठन अलग अलग अपने समूहों में राष्ट्रगान कर इतिहास रचेंगे। अलग अलग स्थानों पर छोटे बच्चे देशभक्त क्रांतिकारियों की वेशभूषा में सम्मिलित होएंगे अलग अलग धर्मो की सांस्कृतिक झांकी भी इस अवसर पर देखने को मिलेगी साथ ही पंजाब का प्रसिद्ध मार्शल आर्ट गतका का भी शौर्य प्रदर्शन होगा विभिन्न सामाजिक संघठन जिनकी भागीदारी अलग अलग स्थानों पर रहेगी।

प्रदेश मुस्लिम समाज कल्याण सोसायटी, चरामेती फाऊंडेशन, सौभाग्य फाऊंडेशन, जनमन फाऊंडेशन, चिराग फाऊंडेशन, प्रांजल सेवा समिति, वैदही मुस्कान वेलफेयर सोसाइटी रायपुर ब्राईट फाऊंडेशन, आभास शिक्षण एवं सामाजिक कल्याण संस्थान स्पर्श सामाजिक एवं शैक्षणिक संस्थान, आर्टिस्टिक वाईब्स फाऊंडेशन, हरसंभव फाऊंडेशन, निरंतर पहल, महिला सोनी समाज,अर्पणा महिला मंडल टिकरापारा ,जय हिंद मंच, कुछ फर्ज हमारा भी , नवम नानक सेवा समिति छ.ग., बुजुर्ग सेवा कल्याण समिति, छ.ग.अग्रवाल समाज रायपुर, आर्ना फाउंडेशन रायपुर , माशा एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी, ऑल इंडिया कौमी एकता कमेटी, रोटी बैंक ट्रस्ट, रायपुर सदभावना साहित्य संस्थान, सुरक्षित भव:, ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाऊंडेशन वयं फाऊंडेशन, बुजुर्गों की चौपाल तेजस्विनी फाऊंडेशन, आइडियल पब्लिक सेफ्टी एवं वेलफेयर सोसायटी ,लावण्या फाऊंडेशन, नवसृजन मंच,बढते कदम,कोपलवाणी, वसुधैव कुटुम्बकं फाऊंडेशन, आवाम ए हिंद सोशल वेलफेयर कमेटी, छत्तीसगढ़ ब्लड डोनर फाऊंडेशन, ह्यूमैनिटी फाउंडेशन, धमतरी, आवाज फाउंडेशन, राजश्री महिला समूह महावीर नगर रायपुर, अतुल्य यूथ फाऊंडेशन, जय गंगा माईया घडी चौक में , एनजीओ महासंघ के कोर कमेटी सदस्य एवं भूतपूर्व सैनिकों का दल राष्टगान करेंगे। पूरे कार्यक्रम को कवर करने के लिए ड्रोन की व्यवस्था की गई है जो पुष्प वर्षा के साथ कार्यक्रम की वीडियो फोटो को भी कवर करेगी एन जी ओ महासंघ द्वारा इस आयोजन में वल्र्ड रिकार्ड बनाने की भी तैयारी है।

Leave Your Comment

Click to reload image

Jhutha Sach News

news in hindi

news india

news live

news today

today breaking news

latest news

Aaj ki taaza khabar

Jhootha Sach
Jhootha Sach News
Breaking news
Jhutha Sach news raipur in Chhattisgarh