VIDEO : बिजली बिल के दर में हुई वृद्धि के विरोध में भाजपा का हल्लाबोल...पढ़े पूरी खबर, झूठा-सच
झूठा-सच@वर्षा यादव। राजधानी रायपुर स्थित एकात्म परिसर में शुक्रवार को प्रेसवार्ता के दौरान भाजपा नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक और पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने बिजली के दर में हुई वृद्धि को लेकर राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला और कहा कि,कोरोना काल में कांग्रेस सरकार को आमजनता को रियायत देने की आवश्यकता थी लेकिन सरकार ने बेवजह बिजली के दर में वृद्धि कर जनता पर अतिरिक्त बोझ डाल दिया हैं। भाजपा शासन में बिजली सरप्लस थी किसानो को आमजनता को कभी भी बिजली कटौती का सामना नहीं करना पड़ा लेकिन कांग्रेस की सरकार में बिजली का उत्पादन 15% कम होने के कारण आमजनता सहित किसानो को असमय बिजली कटौती का दंश झेलना पड़ रहा हैं।