झूठा-सच

गरियाबंद में संचालित निजी अस्पतालों का एसडीएम द्वारा निरीक्षण

झूठा सच @ रायपुर / गरियाबंद:- अनुविभागीय दण्डाधिकारी विश्वदीप के नेतृत्व में चिकित्सा अधिकारियों के दल द्वारा गरियाबंद नगर में संचालित क्लिनिक एवं नर्सिंग होम एक्ट का उल्लंघन करने वाले निजी अस्पतालों का विगत 26 अप्रैल को आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कचना ध्रुवा अस्पताल मेन रोड गरियाबंद में कोई डॉक्टर उपस्थित नहीं पाये गये एवं अस्पताल में अपशिष्ट का निपटारा उचित तरीके से नहीं किया जा रहा था एवं पंजीयन नहीं पाया गया। वसुंधरा पॉली क्लिनिक पारागांव रोड गरियाबंद में भी अपशिष्ट का निपटारा उचित तरीके से नहीं किया जाना पाया गया। 

सोमेश्वर अस्पताल गरियाबंद में भी नर्सिंग होम एक्ट के तहत नियमों का पालन नहीं किया जाना पाया गया। अनुविभागीय दण्डाधिकारियों ने निजी अस्पताल संचालकों को शासन द्वारा निर्धारित नियमों का पालन करने तथा उपचार हेतु आने वाले लोगों को जेनरिक दवाईयाँ उपलब्ध कराने निर्देशित किया।निरीक्षण दल में खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी.बारा,नोडल अधिकारी डॉ.हरिश चौहान, नगर पालिका गरियाबंद के सीएमओ हितेन्द्र यादव एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी शामिल थे।
 
 

Leave Your Comment

Click to reload image