Love You ! जिंदगी

दिसंबर की सर्दी में खूबसूरत लाइट से सजे कुछ बेहतरीन स्पॉट जहाँ सेलिब्रेट कर सकते है क्रिसमस

Love you zindagi@झूठा-सच :- साल का आखिरी और दुनियाभर में मनाया जाने वाला बड़ा पर्व क्रिसमस आ रहा है।लास्ट इयर को विदाई देने के साथ नए साल का इंतजार किया जाता है.सभी जानते हैं हर साल 25 दिसंबर को क्रिसमस का त्योहार मनाया जाता है। क्रिसमस पर परिवार, दोस्त, रिश्तेदार आपस में मिलते हैं पार्टी करते हैं. क्रिसमस के मौके पर कई लोग बाहर घूमने का प्लान बनाते हैं।अगर आप इस क्रिसमस में परिवार या दोस्तों के साथ घर से बाहर क्रिसमस मनाने का प्लान बना रहे हैं, तो पहले ये तय कर लीजिए कि कहां घूमने जाना है। वैसे तो कुछ जगह स्पेशल हैं क्रिसमस पार्टी के लिए यहां आपको देश-विदेश की ऐसी ही जगहों के बारे में बताया जा रहा है, जहां आप अपना क्रिसमस मना सकते हैं यादगार।

क्रिसमस सेलिब्रेशन में गोवा फर्स्ट

क्रिसमस सेलिब्रेशन की बात हो रही हो और गोवा का जिक्र न हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता.पर्यटकों का पसंदीदा डेस्टिनेशन है गोवा.सागरतट (BEACH) के किनारे और चर्च (CHURCH) के लिए मशहूर गोवा में म्यूजिक, डांस, मस्ती और पार्टी करते लोग क्रिसमस और नए साल के सेलिब्रेशन करते हुए नज़र आते हैं। गोवा में क्रिसमस की पार्टी  सबसे खूबसूरत समुद्र तट पर होती हैं जहां आप पूरे दिन मस्ती कर सकते हैं |जिसमे है बागा बीच (Baga Beach),कलंगुट बीच (Calangute Beach)वागातोर बीच (Vagator Beach),अंजुना बीच (Anjuna Beach),कोल्वा बीच (Colva Beach),अरामबोल बीच (Arambol Beach),मोरजिम बीच (Morjim Beach).यहाँ काफी फेमस चर्च भी हैं।जिसमेBasilica of Bom Jesus,Se cathedral,Church of Our Lady of the Mount,Church of St. Cajetan,Mae De Deus Church.आप अपने दोस्तों या परिवार के साथ गोवा में क्रिसमस सेलिब्रेट कर सकते हैं।

कोलकता हावड़ा ब्रिज बेस्ट क्रिसमस पार्टी स्पॉट

कोलकाता में ब्रिटिश शासन से ही धूमधाम से क्रिसमस मनाने का ट्रेंड शुरू हो गया था, जो आज भी जारी है।वैसे बंगाल दुर्गा पूजा के लिए प्रसिद्ध है लेकिन क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए भी हर साल यहां हजारों लोग आते हैं।कोलकाता में क्रिसमस के मौके पर पार्क स्ट्रीट का नजारा देखने के लायक है। इसके अलावा कोलकाता के सेंट पॉल कैथेड्रल चर्च,ज़ूलोजिकल गार्डन अलीपुर(Alipore Zoo),विक्टोरिया मेमोरियल(Victoria Memorial),बिड़ला प्लेनेटेरियम(Birla Planetarium),निक्को पार्क(Nicco Park),इको पार्क(Eco Park) में लोगों की भीड़ मिलती है। यहां हर साल क्रिसमस फेस्ट का आयोजन किया जाता है।

शिमला के हिल स्टेशन बेहतर विकल्प

साल का आखिरी त्यौहार दिसंबर की सर्दी में बर्फबारी के बीच खूबसूरत लाइट से सजे हिल स्टेशन की रौनक देखनी हो तो क्रिसमस में शिमला जाएं। क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए शिमला बेहतर विकल्प है। कपल्स के लिए यह जगह क्रिसमस और न्यू ईयर के लिए बेस्ट रहेगी। कालका से शिमला के लिए टॉय ट्रेन का मजा लें। यहां ब्रिटिश काल की कई ऐतिहासिक इमारतें भी आपको देखने को मिलेंगी।

कोच्चि में क्रिसमस कार्निवाल

कोच्चि शहर में काफी सारे पुराने और फेमस चर्च हैं। भारत का सबसे पुराना युरोपियन चर्च भी कोच्चि में ही है। यहां क्रिसमस के मौके पर कार्निवाल का आयोजन होता है। कोच्चि कार्निवाल में म्यूजिकल फायर वर्क, गेम्स, स्पोर्ट्स जैसी कई ऐक्टिविटीज होती हैं।

Leave Your Comment

Click to reload image

Jhutha Sach News

news in hindi

news india

news live

news today

today breaking news

latest news

Aaj ki taaza khabar

Jhootha Sach
Jhootha Sach News
Breaking news
Jhutha Sach news raipur in Chhattisgarh