Love You ! जिंदगी

आपकी थोड़ी सी चूक से प्यार में पार्टनर हां बोलते हुए मना न कर दे, इसलिए कैसे करे..पढ़े पूरी खबर

नईदिल्ली :- हम सभी के साथ यह दिक्कत होती हैं कि हम चाहते तो किसी को बहुत हैं लेकिन उनसे अपने दिल की बात कहने में डर लगता है | दरअसल प्यार का रिश्ता ही कुछ ऐसा हैं, यदि आपने इसमें थोड़ी सी भी चूक कर दी तो सामने वाला आपकी जिंदगी से हमेशा के लिए जा सकता हैं और यदि आपने इसमें थोड़ा सा भी अच्छा कर दिया तो सही तरीके से प्रपोज कर दिया तो सामने वाला ना बोलते हुए भी हाँ कर देगा। ऐसे में अपने प्यार को कैसे प्रपोज किया जाए, आज हम आपको इसी के बारे में विस्तार से बताएँगे।

यादगार और स्पेशल जगह में करे प्रपोज

 हम जिनके साथ अपनी जिंदगी बिताने का सपना देखते हैं उनके साथ ना जाने कितनी ही जगहों पर घूम कर आते हैं और ना जाने कितनी ही जगहों पर हमारी उनके साथ स्पेशल यादें जुड़ जाती हैं। ऐसे में जिस जगह पर आपकी पहली बार मुलाकात हुई थी वह सभी जगहों में सबसे स्पेशल जगह ही होती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि वह जगह ही एक ऐसी जगह हैं जिसकी जगह कोई और नही ले सकता।

 लव लेटर का ले सकते हैं सहारा

यदि आप अपनी दिल की बात कहने में शर्मीले हैं या आपको किसी बात का डर हैं तो आप अपने दिल की बात को लिखकर भी दे सकते हैं। इसके लिए आप सोशल मीडिया पर या ऑनलाइन उन्हें कुछ लिखकर देने की बजाए एक लेटर के रूप में लिखकर देंगे तो ज्यादा उचित रहेगा और यूनिक भी लगेगा। इसलिए आप सबसे पहले तो बाजार से जाकर एक अच्छा सा कार्ड ले आये जो दिखने में अच्छा सा हो।

 कैसे आया ये ट्रेडिशन?

इस ट्रेडिशन की शुरुआत का कोई लिखित साक्ष्य नहीं है. हालांकि, जानकारों का मानना है कि प्रपोज का ये स्टाइल 'वादे' का संकेत होता है. एक्सपर्ट्स की मानें तो ये परंपरा मध्यकालीन युग में शुरू हुई थी. उस युग में योद्धा कुलीन महिलाओं के आगे घुटने पर झुकते थे. वहीं, घुटने टेकना भी कई औपचारिक अनुष्ठानों के लिए प्रोटोकॉल हुआ करता था. उस समय की कई पेंटिंग्स में इसकी झलक दिखाई देती है. उस वक्त शूरवीर अपने लॉर्ड के सामने घुटने पर झुकते थे. ये सम्मान का संकेत होता था. अब घुटने पर झुककर प्रपोज करना होने वाले जीवनसाथी के प्रति सम्मान का संकेत है. इस तरह प्रपोज करके वे बताते हैं कि उनका पूरा जीवन अब दूसरे के हाथों में है, इस आशा के साथ कि दूसरा दयालु और प्रेमपूर्ण होगा.

 

Leave Your Comment

Click to reload image