आज कोलकाता फिल्म महोत्सव ,उद्घाटन समारोह में पहुंचेंगे अमिताभ -जया बच्चन के साथ शाहरुख खान
15-Dec-2022 7:23:48 am
568
कोलकाता@झूठा-सच : विश्व प्रसिद्ध कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (kolkata film festival ) के 28वें संस्करण का उद्घाटन गुरुवार को होगा। 22 दिसंबर तक चलने वाले इस फिल्म महोत्सव में दस स्थानों पर 42 देशों की 52 लघु और डाक्यूमेंट्री सहित करीब 183 फिल्में दिखाई जाएंगी।
उद्घाटन समारोह नेताजी इनडोर स्टेडियम में होगा जिसमें अमिताभ बच्चन, जया बच्चन के साथ शाहरुख खान भी शिरकत करेंगे। कार्यक्रम में राज्यपाल सीवी आनंद बोस और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी मौजूद रहेंगी। केआईएफएफ में सबसे पहले ऋषिकेश मुखर्जी के निर्देशन वाली बच्चन की फिल्म अभिमान दिखाई जाएगी।