Love You ! जिंदगी

अपकमिंग फिल्म ‘ब्लडी डैडी’ का टीजर रिलीज

जबरदस्त एक्शन करते नजर आए शाहिद कपूर
फैंस फिल्म को थिएटर में रिलीज करने की मांग करते नज़र आ रहें हैं।
शाहिद कपूर के फैंस के लिए एक एक्साइटिड न्यूज सामने आई है, जी हां एक्टर की अपकमिंग फिल्म ‘ब्लडी डैडी’ का टीजर रिलीज हो गया है। अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में एक्टर का खतरनाक लुक देखने को मिला। टीजर में एक्टर कोट-पैंट पहनकर हाथ में चाकू और गन लिए धुआंधार एक्शन करते नजर आए। वहीं संजय कपूर भी इस फिल्म में नेगेटिव रोल में दिखाई देंगे। कुल मिलकर इस फिल्म में माफिया, ड्रग्स, पुलिस, फैमिली और ढेर सारा एक्शन है।
अली अब्बास जफर के साथ शाहिद की यह पहली फिल्म है। शाहिद के अलावा इस फिल्म में रोनित रॉय, राजीव खंडेलवाल और डायना पेंटी भी नजर आएंगे। 'ब्लडी डैडी' 9 जून को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर रिलीज होगी। ये फिल्म साल 2011 में आई फ्रेंच फिल्म 'निट ब्लैंच' (स्लीपलेस नाइट) की हिंदी रीमेक है।
ब्लडी डैडी में शाहिद कपूर का ये जबरदस्त लुक देख फैंस हैरान हैं। वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, 'जॉन विक वाइब्स'। फैंस फिल्म को थिएटर में रिलीज करने की मांग करते नज़र आ रहें हैं।

Leave Your Comment

Click to reload image