Love You ! जिंदगी

‘कल्कि 2898 एडी’ से सामने आया दीपिका का नया लुक

मुंबई। साउथ इंडियन सुपरस्टार प्रभास की मचअवेटेड फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज है। अब इस फिल्म से एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का नया लुक सामने आया है। आज रविवार (9 जून) को फिल्म से अपना लुक शेयर करने से एक दिन पहले दीपिका ने को-स्टार अमिताभ बच्चन और प्रभास का भी नया लुक एक दिन पहले शेयर किया था। दीपिका का लुक काफी शानदार है।
दीपिका सिर्फ कंधे तक आते हुए छोटे बालों में नजर आ रही हैं। दीपिका किसी खुली जगह पर बारिश में खड़ी हैं और उनकी नजरें एकटक किसी को निहार रही हैं। दीपिका का यह लुक काफी हैरानगी भरा है। चेहरे पर शिकन, बिखरे बाल और बैकग्राउंड में कोई मंदिर जैसा स्थान हैं जहां बहुत से लोग अपने हाथ में तलवार, भाला लेकर खड़े हैं। फिल्म में दीपिका के किरदार को लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
रणवीर सिंह ने कमेंट करते हुए पत्नी दीपिका को शानदार बताया है। साइंस-फिक्शन फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' का ट्रेलर 10 जून को दर्शकों के सामने आएगा, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। दीपिका के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह इस साल की शुरुआत में ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म ‘फाइटर’ में नजर आई थीं। दीपिका ‘कल्कि’ के बाद ‘सिंघम अगेन’ में नजर आएंगी।

Leave Your Comment

Click to reload image