Love You ! जिंदगी

अभिनेता राजपाल यादव के पिता का दिल्ली में निधन

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर राजपाल यादव के पिता नौरंग यादव का दिल्ली में निधन हो गया है. बताया जा रहा है कि वो पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. पिता की तबीयत बिगड़ने के बाद राजपाल को अपनी वर्क ट्रिप से वापस लौटना पड़ा था. राजपाल यादव काम के सिलसिले में थाईलैंड गए हुए थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजपाल के पिता का इलाज दिल्ली के AIIMS अस्पताल में चल रहा था. यहीं उन्होंने अपनी आखिरी सांस ली.
पिता के निधन के बाद एक्टर की एक पुरानी सोशल मीडिया पोस्ट वायरल हो गई है. इस इमोशनल पोस्ट में राजपाल यादव को पिता संग देखा जा सकता है. उन्होंने कैप्शन में लिखा था, 'मेरे पिता मेरी जिंदगी में मुझे प्रोत्साहित करने वाले सबसे बड़े इंसान थे. अगर आपने मुझपर भरोसा नहीं किया होता तो मैं आज वो नहीं होता, जो हूं. मेरे पिता होने के लिए शुक्रिया. मैं आपसे प्यार करता हूं.' राजपाल यादव के पिता के निधन की खबर से उनके फैंस भी परेशान और दुखी हैं. एक्टर को तमाम यूजर्स की तरफ से संवेदनाएं मिल रही हैं.
कुछ दिन पहले खबर आई थी कि राजपाल यादव को जान से मारने की धमकी मिल रही हैं. एक्टर को धमकी भरे ई-मेल आए थे. बताया गया था कि ये धमकी उन्हें पाकिस्तान से आई है. एक्टर ने मुंबई पुलिस को इसकी शिकायत भी की थी. राजपाल ने एक एजेंसी से बात करते हुए बताया था कि उन्होंने धमकी के बारे में पुलिस के साथ-साथ साइबर क्राइम डिपार्टमेंट को भी आगाह कर दिया है. उन्होंने कहा था कि इस मामले के बारे में वो ज्यादा बात नहीं कर सकते हैं. मामले की जांच चल रही है.

Leave Your Comment

Click to reload image