वेलेंटाइन वीक जानिए किस दिन है कौन सा डे
07-Feb-2022 6:11:25 pm
1025
प्यार का महीना आ गया है और लोग इसे लेकर पहले से ही एक्साइटेड हैं. फरवरी आते ही कई लोग अपने प्रियजनों के साथ रोमांटिक डेट पर जाकर, उन्हें प्यार के विशेष उपहार में देकर, अपने प्यार का इजहार करते हैं. 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के दिन, प्यार करने वाले अपने साथी को खास महसूस कराते हैं और इमोशनल मैसेज भेजते हैं. वैलेंटाइन डे सिर्फ एक दिन के लिए नहीं, बल्कि प्यार का ये जश्न पूरे एक हफ्ते तक चलता है. वैलेंटाइन डे से पहले लोग रोज डे, प्रपोज डे, चॉकलेट डे, टेडी डे, प्रॉमिस डे, हग डे और किस डे भी मनाते हैं. वैलेंटाइन वीक के हर दिन का अपना महत्व होता है.
वैलेंटाइन वीक 2022 कैलेंडर
रोज़ डे- 7 फरवरी- सोमवार
प्रपोज डे- 8 फरवरी- मंगलवार
चॉकलेट डे- 9 फरवरी- बुधवार
टैडी डे- 10 फरवरी- गुरुवार
प्रॉमिस डे- 11 फरवरी- शुक्रवार
हग डे- 12 फरवरी- शनिवार
किस डे- 13 फरवरी- रविवार
वैलेंटाइन डे- 14 फरवरी- सोमवार
किसी भी नए रिश्ते में जाने से पहले या किसी भी व्यक्ति से आप ने प्यार का इजहार करने के लिए रोज़ सबसे अच्छा ऑप्शन होता है.आजकल मार्केट में कई रंग के गुलाब मिलते हैं जिसमें, लाल, गुलाबी, पीला और सफेद रोज़ होते हैं. इन फूलों को गिफ्ट में देने से यह किस के भी चेहरे पर खुशी ला सकते हैं |