हिंदुस्तान

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर-प्रयागराज हाइवे पर भीषण सड़क हादसा

  • बोलेरो और बस की टक्कर में 10 की मौत, 19 घायल
  • CM विष्णुदेव साय ने 10 श्रद्धालुओं की मौत पर जताया दुःख
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर-प्रयागराज हाइवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया. जहां एक बोलेरो और बस की भिड़ंत हो गई. जिससे 10 लोगों की मौत हो गई. जबकि 19 घायल हो गए. हादसा इतना भयानक था कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए. वहीं, हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई.
घटना को लेकर डीसीपी यमुनानगर विवेक चंद्र यादव ने बताया कि छत्तीसगढ़ से महाकुंभ में श्रद्धालुओं को ले जा रही बोलेरो की बस से टक्कर होने से 10 लोगों की मौत हो गई. यह हादसा शुक्रवार रात करीब 12 बजे प्रयागराज-मिर्जापुर हाइवे पर थाना मेजा के अंतर्गत हुआ. शवों को पोस्टमार्टम के लिए स्वरूप रानी मेडिकल अस्पताल ले जाया गया है. आगे की प्रक्रिया अभी जारी है. हालांकि, हादसा कैसे हुआ? इसके सही वजहों के बारे में पता नहीं चल पाया है. पुलिस टीम की तरफ से मामले की जांच की जा रही है. हादसा इतना भयानक था कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए.
CM विष्णुदेव साय ने 10 श्रद्धालुओं की मौत पर जताया दुःख
CM विष्णुदेव साय ने 10 श्रद्धालुओं की मौत पर दुःख जताया है, X में सीएम ने लिखा, यागराज महाकुम्भ में स्नान के लिए जा रहे कोरबा जिले के श्रद्धालुओं से भरी वाहन के उत्तरप्रदेश के प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे पर मेजा इलाके में दुर्घनाग्रस्त होने के कारण 10 श्रद्धालुओं के निधन की खबर से मन व्यथित है।
कोरबा जिला प्रशासन को स्थानीय प्रशासन से समन्वय स्थापित कर आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ है। ईश्वर से दिवंगत श्रद्धालुओं की आत्मा की शांति एवं शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं।

Leave Your Comment

Click to reload image