धर्म समाज

जानें क्या है दही चीनी खाने का महत्व

भारतीय संस्कृति में कोई भी शुभ काम करने से पहले घर से दही चीनी खाकर निकलते हैं, ताकि उनका काम शुभ और मंगलमय हो. घर के बड़े-बुजुर्ग बिना दही-चीनी खिलाए घर से निकलने से नहीं देते हैं. बता दें, दही-चीनी खिलाने का आशय परिवार के प्रेम और आशीर्वाद से है. तो ऐसे में आइए आज हम आपको अपने इस लेख में बताएंगे कि आखिर कोई भी शुभ काम करने से पहले दही चीनी क्यों खाया जाता है. इसका महत्व क्या है और साथ ही इसका वैज्ञानिक कारण क्या है?
ज्योतिष शास्त्र में सफेद वस्तुओं का संबंध चंद्रमा से है और चंद्रमा मन का कारक माना जाता है. वहीं दही चीनी भी सफेद होती है, इसलिए कोई भी शुभ काम करने से पहले दही चीनी खाने से व्यक्ति का मन एकाग्र रहता है और जब व्यक्ति एकाग्र रहेगा, तो अपने काम को ठीक ढंग से करेगा और इससे सफलता मिलने की संभावना बढ़ जाती है. वहीं दूसरी तरफ शुक्र ग्रह का संबंध भी सफेद रंग से है और ये शांति का प्रतीक माना जाता है. इसलिए दही-चीनी खाने से जीवन में सुख-शांति बनी रहती है.
वैज्ञानिक कारण
दही चीनी खाने का वैज्ञानिक कारण यह है कि इसमें कई पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो शरीर को ऊर्जावान बनाते हैं. दही-चीनी खाने से शरीर को ग्लूकोज मिलता है. इसलिए आप जब भी घर से किसी शुभ को करने के लिए निकल रहे हैं, तो दही-चीनी जरूर खाकर निकलें
 

Leave Your Comment

Click to reload image