भूतेश्वर महादेव: शिव भक्तों के लिए खास है आज का दिन
13-Mar-2023 12:52:06 pm
130
गरियाबंद। भगवान शिव के प्रति गहरी आस्था रखने वाले शिव भक्तों के लिए सोमवार खास दिन होता है. हर सोमवार को भगवान शिव की विशेष पूजा की जाती है. इस दिन शिवलिंग की विधि विधान से पूजा करने पर हर मनोरथ सफल होता है.छत्तीसगढ़ में भी एक ऐसा शिवलिंग हैं. जिसे ज्योतिर्लिंग की तरह ही मानकर उसकी पूजा की जाता है. पिछले कछ सालों से देशभर के शिव भक्तों में इस शिवलिंग को लेकर काफी चर्चा है.
गरियाबंद के जंगलों में एक गांव मरौदा है. जहां अर्धनारीश्वर प्राकृतिक शिवलिंग है. जिसे भूतेश्वर महादेव के नाम से पूजा जाता है. यह शिवलिंग 85 फीट ऊंचा है, साथ ही 105 फीट गोलाकार आकार का है. जिनके दर्शन करने दूर दूर से हर साल कई लोग आते हैं. यह गांव राजधानी रायपुर से 90 किमी दूर गरियाबंद के जंगलों में है. यहां हर साल सावन में एक मेला भी लगता है. सोमवार को यहां भगवान भोलेनाथ की पूजा करने से कई तरह की मनोकामनाएं पूरी होती है.
आसपास के गांव के लोग और श्रध्दालु मानते हैं कि यहां जो शिवलिंग है, वह साल करीब 6 से 8 इंच तक बढ़ रही है. लोग बताते हैं कि पहले भूतेश्वर महादेव एक छोटे रूप में थे, एक टीले जैसे दिखते थे. तब से लेकर आज तक इनका आकार धीरे धीरे बढ़ रहा है. शिवलिंग में जललहरी भी दिख रहा है. जो जमीन के ऊपर आता दिखता है. इसी वजह से देश भर में इन्हें भूतेश्वर महादेव के नाम से जाना जाने लगा.