धर्म समाज

नरसिंहनाथ मंदिर में हुआ धोबी समाज का महाधिवेशन

रायपुर। ओडिशा राज्य में धोबी समाज का महा अधिवेशन नरसिंहनाथ मंदिर स्थित समाज के विशालकाय भवन में हुआ। अधिवेशन में छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष, पिछड़ा वर्ग सलाहकार परिषद छत्तीसगढ़ शासन के सदस्य सूरज निर्मलकर सहित छत्तीसगढ़ के अनेक पदाधिकारी पहुंचे। छत्तीसगढ़िया पदाधिकारियों के पहुंचते ही जय छत्तीसगढ़ के नारों से दर्शक दीर्घा गूंज उठा।
बता दें कि, मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे ओडिशा सरकार योजना और सांख्यिकी मंत्री राजेंद्र ढोलकिया ने भी छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया के नारे लगाकर छत्तीसगढ़ के समाज जनों का स्वागत किया। छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष सूरज निर्मलकर ने कहा- छत्तीसगढ़ और ओडिशा दोनों की संस्कृति एक है और दोनों राज्यों के बीच धार्मिक महत्व है। छत्तीसगढ़ के देवभोग से देश के प्राचीन तीर्थ स्थल जगन्नाथ पुरी में चावल जाता है और वहीं के चावल से भगवान जगन्नाथ में भोग लगता है, जिस कारण से बिंद्रा नवागढ़ को देवभोग के रूप में जाना जाता है।
उन्होंने ओडिशा राज्य के समाज जनों को राजधानी में प्रस्तावित राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होने का आग्रह किया। ताकि रोटी और बेटी के लेन-देन में सुगमता लाई जा सके। दोनों राज्य के मुखिया बैठेंगे तो किसी भी प्रकार से रुकावट नहीं आएगी और सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया जाएगा। उन्होंने ओडिशा के मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा- छत्तीसगढ़िया दिलीप निर्मलकर को ओडिशा में प्रतिनिधित्व देकर छत्तीसगढ़िया को कृतार्थ कर दिया है।

Leave Your Comment

Click to reload image