ज्योतिषाचार्य से जानिए अक्षय तृतीया 2023 की सटीक तिथि
28-Mar-2023 4:10:00 pm
407
हिन्दू धर्म में यह मान्यता है कि शुभ दिन और शुभ मुहूर्त में सोने की खरीदारी करने से जीवन में सुख-समृद्धि का आगमन होता है। बता दें कि इस कार्य के लिए अक्षय तृतीया पर्व को बहुत ही उत्तम माना जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार अक्षय तृतीया के दिन किसी भी शुभ कार्य को शुरू करने के लिए शुभ मुहूर्त नहीं देखा जाता है। साथ ही मान्यता है कि अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदने से आर्थिक समस्याएं दूर हो जाती हैं। आइए ज्योतिषाचार्य मनोज थपलियाल जी से जानते हैं वैशाख मास में कब मनाया जाएगा अक्षय तृतीया पर्व, शुभ मुहूर्त और महत्व?
ज्योतिषाचार्य मनोज थपलियाल बताते हैं कि वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि का शुभारंभ 22 अप्रैल को सुबह 07 बजकर 49 मिनट पर हो रहा है और इस तिथि का समापन 23 अप्रैल सुबह 07 बजकर 47 मिनट पर हो जाएगा। ऐसे में अक्षय तृतीया पर्व 22 अप्रैल 2023, शनिवार के दिन मनाया जाएगा।
पंचांग में यह भी बताया गया है कि अक्षय तृतीया के दिन जप, तप और हवन के लिए सुबह 07 बजकर 49 मिनट से दोपहर 12 बजकर 30 मिनट के बीच की अवधि सबसे उत्तम है। साथ इस विशेष दिन पर चार अत्यंत शुभ योग- त्रिपुष्कर योग, सर्वार्थ सिद्धि योग, अमृत सिद्धि योग और रवि योग का निर्माण हो रहा है। जिस वजह से इस दिन का महत्व और अधिक बढ़ जाता है।