अप्रैल-2023 में पड़ेंगे ये व्रत-त्योहार
28-Mar-2023 4:15:04 pm
408
साल 2023 का मार्च का महीना समापन की ओर की अग्रसर है और जल्द ही हम लोग अप्रैल माह में प्रवेश करने वाले हैं. हिंदू पंचांग के अनुसार, अप्रैल का महीना बहुत ही खास होता है. इस महीने में कई प्रमुख व्रत और त्योहार पड़ते हैं. अप्रैल महीने में हनुमान जयंती से लेकर अक्षय तृतीया समेत कई व्रत और त्योहार पड़ेंगे. ऐसे में आज हम इस आर्टिकल में अप्रैल महीने में पड़ने वाले प्रमुख व्रत-त्योहार की तारीख बताएंगे. ताकि आप समय से अपनी तैयारी कर सकें. तो चलिए जानते हैं.
तारीख, दिन, त्योहार/व्रत
1 अप्रैल, शनिवार, कामदा एकादशी
4 अप्रैल, मंगलवार, महावीर जयंती
5 अप्रैल, बुधवार, चैत्र पूर्णिमा
9 अप्रैल, रविवार, हनुमान जयंती
14 अप्रैल, शुक्रवार, बैसाखी
16 अप्रैल, रविवार, वरुथिनी एकादशी
22 अप्रैल, शनिवार, अक्षय तृतीया
22 अप्रैल, शनिवार, परशुराम जयंती
27 अप्रैल, गुरुवार, सीता नवमी
27 अप्रैल, गरुवार, गंगा सप्तमी
अक्षय तृतीया 2023 कब है?
हर साल वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया मनाई जाती है. अक्षय तृतीया के अवसर पर विवाह करना, सोना, वाहन, मकान आदि की खरीदारी करना शुभ माना जाता है. अक्षय तृतीया पर माता लक्ष्मी की पूजा भी की जाती है. इस साल वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि 22 अप्रैल दिन शनिवार को सुबह 07 बजकर 49 मिनट से शुरू हो रही है. यह तिथि अगले दिन 23 अप्रैल को सुबह 07 बजकर 47 मिनट तक है. इस साल अक्षय तृतीया 22 अप्रैल 2023 को है.
भारत में कब मनाई जाएगी ईद?
भारत में रमजान महीने की शुरुआत 24 मार्च से हो चुकी है, 24 मार्च को पहला रोजा रखा गया था. आपको बता दें कि 29 या 30 रोजे के बाद ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया जाता है. इसका फैसला रमजान के 29वें रोजे की इफ्तार के बाद होता है. माना जा रहा है कि इस बार ईद 22 अप्रैल को मनाई जाएगी. हालांकि, स्पष्ट रूप से तारीख का ऐलान कर पाना थोड़ा मुश्किल होता है. लेकिन संभवत: ईद का त्योहार 22 या 23 अप्रैल को मनाया जा सकता है.