शनि की साढ़ेसाती से पीड़ित है तो हनुमान जयंती पर करें ये काम
05-Apr-2023 2:54:41 pm
437
हर साल चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि के दिन रुद्रावतार हनुमान जी का जन्म दिवस बड़ी ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. इस वर्ष यह पर्व 6 अप्रैल 2023, गुरुवार के दिन मनाया जाएगा. आपको बता दें कि कुंडली में शनि की महादशा(साढ़ेसाती और ढैय्या) से पीड़ित लोगों के लिए यह दिन बहुत ही शुभ माना गया है. मान्यतानुसार, बजरंगबली की पूजा, मंत्र जाप करने से शनि दोष में राहत मिलती है. कहते हैं कि जो भी व्यक्ति हनुमान जी की विधि विधान से पूजा करता है, उसे शनिदेव कभी परेशान नहीं करते हैं.
1- शनि की साढ़ेसाती से पीड़ित व्यक्ति को हनुमान जयंती के दिन सुबह स्नान के बाद पंचमुखी हनुमान (Hanuman Jayanti 2023) की तस्वीर के सामने घी का दीपक जलाना चाहिए और फिर श्री राम रक्षा स्तोत्र का पाठ करना चाहिए. ऐसा करने से शनि दोष में राहत मिलती है.
2- हनुमान जयंती के दिन से लगातार 10 मंगलवार तक संकटमोचन को गुड़ और चने का भोग लगाने के साथ साथ साधक को हनुमानाष्टक का पाठ करना चाहिए, ऐसा करने से शनि की महादशा टल जाती है.
3- शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या से राहत पाने के लिए हनुमान जयंती के दिन सुंदरकांड का पाठ करना चाहिए और इसके समापन के बाद बंदरों को फल खिलाने चाहिए, ऐसा करने से शनि देव आप से प्रसन्न होते हैं और आपको शनि दोष में राहत मिलती है.
4- इन उपायों के साथ साथ हनुमान जयंती के दिन भगवान हनुमान की विधि विधान से पूजा करने के बाद गुड़ चने का भोग लगाना चाहिए और फिर बंदरों को खिला देना चाहिए. ऐसा करने से भगवान बजरंगबली के साथ साथ शनि देव भी प्रसन्न होते हैं. जिसके फलस्वरूप आपको शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या से काफी राहत मिल जाती है और आपके सभी रुके हुए काम बनने के साथ साथ हर क्षेत्र में आपको सफलता मिलना शुरु हो जाती है.