धर्म समाज

खरमास खत्म होते ही शुरू हो जाएंगे शुभ कार्य, मई-जून में हैं इतने शुभ मुहूर्त

हिंदू धर्म एक ऐसा धर्म है, जिसे मान्यताओं का धर्म माना जाता है। हिंदू धर्म में हर काम शुभ मुहूर्त देखकर ही किए जाते है। शादी-विवाह, मुंडन समेत सभी प्रकार के मांगलिक और धार्मिक कार्य बिन मुहूर्त के नहीं किए जाते हैं।
गौरतलब है कि 15 मार्च से खरमास का महीना चल रहा है। जिसे हिंदू धर्म में अशुभ माना गया है, इसलिए इस महीने किसी भी प्रकार के शुभ और मांगलिक कार्यों पर रोक लगी हुई है। सूर्य के मेष राशि में गोचर करने के साथ खरमास खत्म हो जाएगा। इसके साथ ही मांगलिक कार्यों पर लगी रोक भी खत्म हो जाएगी।
कब खत्म होगा खरमास
हिंदू पंचांग के अनुसार 15 मार्च को सुबह 06 बजकर 34 मिनट से सूर्य के मीन राशि में गोचर करते ही खरमास शुरू हुआ है। जिसका समापन 14 अप्रैल को दोपहर 02 बजकर 59 मिनट पर सूर्य के मेष राशि में गोचर करते ही हो जाएगा। इसके बाद से सभी प्रकार के शुभ कार्य जैसे शादी-विवाह, मुंडन संस्कार, गृह प्रवेश, गृह प्रवेश, सगाई, नया कारोबार शुरू करने जैसे सभी कार्य शुरू हो जाएंगे।
अप्रैल 2023 में शादी-विवाह के मुहूर्त
हिंदू पंचांग के अनुसार अप्रैल महीने में शादी-विवाह का कोई शुभ मुहूर्त नहीं है। ऐसे में मई में ही लोगों की शादी के शुभ मुहूर्त देखने को मिलेंगे।
मई 2023 में शादी-विवाह के मुहूर्त
मई महीने में विवाह का शुभ मुहूर्त 2 ,3, 4, 5, 6, 8, 9, 10, 11, 15, 16, 20, 21, 22, 27, 29 और 30 मई को है। यानी कुल मिलाकर मई महीने में विवाह के 17 शुभ मुहूर्त हैं। ऐसे में खरमास खत्म होने के बाद शादी की पहली शहनाई 2 मई से बजनी शुरू होगी।
जून 2023 विवाह मुहूर्त
हिंदू पंचांग के अनुसार 1, 3, 5, 6, 7, 11, 12, 23, 24, 26 और 27 जून को विवाह के शुभ मुहूर्त हैं। यानी जून महीने में कुल 11 शुभ मुहूर्त वाले दिन हैं। जिनमें शादी या फिर कोई भी शुभ कार्य किए जा सकते है।

Leave Your Comment

Click to reload image