धर्म समाज

प्रदीप मिश्रा 24 अप्रैल को भिलाई में, आयोजक समिति ने पूरी की तैयारी

अंतरराष्ट्रीय कथावचक पंडित प्रदीप मिश्रा सिहोर वाले 24 अप्रैल को भिलाई पहुंच रहे हैं। 25 अप्रैल से 1 मई तक वो जयंती स्टेडियम मैदान में एकांतेश्वर महादेव की कथा सुनाएंगे। कथा का समय दोपहर 2 से शाम 5 बजे तय रखा गया है। भीषण गर्मी के दौरान भक्तों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो, इसके लिए समिति ने पूरी तैयारी की है। यहां 200 से अधिक कूलर पंखे व मिस्टिंग शावर लगाए हैं तो वहीं बीमार पड़ने पर उपचार के लिए 42 से अधिक डॉक्टर की ड्यूटी लगाई गई है।
कथा का आयोजन जीवन आरंभ फाउंडेशन के द्वारा किया जा रहा है। आयोजन समिति के अध्यक्ष और भाजपा नेता विनोद सिंह ने बताया कि 1 लाख से अधिक लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। इसके लिए 1 लाख वर्ग फीट से अधिक एरिया में टेंट लगाया गया है।
डोम के अलावा जो जगह बची है भक्तों के बढ़ने पर वहां भी टेंट लगाए जाने की योजना है। लोगों को आने जाने में किसी तरह परेशानी न हो इसके लिए उत्तर दक्षिण, पश्चिम चारों दिशाओं में चार गेट बनाए गए हैं। सभी गेट में प्रवेश सुबह 11 से दिया जाएगा। दो गेट से वीआईपी एंट्री भी रहेगी, जो कि 24 घंटे खुले रहेंगे। आयोजन के दौरान कथा सुनने वाले भक्तों के लिए नाश्ता व ठंडा पानी की व्यवस्था की जा रही है। कथा सुनने के लिए भक्त छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों से आएंगे। ऐसे में उनके आने से लेकर पार्किंग तक की पूरी व्यवस्था की गई है। भिलाई होटल, चोपड़ा पेट्रोल पंप, भिलाई चर्च और जयंती स्टेडियम के पास वीआईपी पार्किंग सहित अलग-अलग जगह पर वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

Leave Your Comment

Click to reload image