धर्म समाज

अक्षय तृतीया आज, इस शुभ मुहूर्त में करें पूजा

हिंदू धर्म में कई सारे पर्व मनाए जाते हैं और सभी का अपना महत्व भी होता है लेकिन अक्षय तृतीया को बेहद ही खास माना गया है। पंचांग के अनुसार अक्षय तृतीया का पावन पर्व हर साल वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि पर मनाया जाता है इसे महापर्व माना गया है इस साल यह पर्व 10 मई दिन शुक्रवार यानी की आज देशभर में मनाया जा रहा है। इस दिन धन की देवी माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु की पूजा का विधान होता है
माना जाता है कि अक्षय तृतीया के दिन अगर उनकी विधिवत पूजा की जाए तो जीवन में सुख समृद्धि का आगमन होता है अक्षय तृतीया पर सोने की खरीदारी करना भी शुभ माना जाता है मान्यता है कि इस दिन अगर सोना खरीदकर घर लाया जाए तो धन में वृद्धि होती है लेकिन इसी के साथ ही अक्षय तृतीया पर अगर शुभ मुहूर्त में कुछ कार्यों को किया जाए तो व्यक्ति की किस्मत पलट जाती है और उसके अच्छे दिन शुरु हो जाते हैं तो आज हम आपको उन्हीं के बारे में बता रहे हैं।
अक्षय तृतीया शुभ मुहूर्त-
हिंदू पंचांग के अनुसार इस साल वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि का आरंभ 10 मई को प्रात: काल 4 बजकर 17 मिनट पर हो चुका है और इसका समापन अगले दिन यानी 11 मई को सुबह 2 बजकर 50 मिनट पर हो जाएगा। ऐसे में उदया तिथि के अनुसार अक्षय तृतीया का पावन पर्व 10 मई दिन शुक्रवार यानी की आज मनाया जा रहा है। अक्षय तृतीया पर शुभ मुहूर्त सुबह 5 बजकर 33 मिनट से आरंभ हो चुका है जिसका समापन दोपहर 12 बजकर 18 मिनट पर हो जाएगा।
अक्षय तृतीया के दिन दक्षिणावर्ती शंख को घर लाने से लाभ मिलता है इसे माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु की प्रतिमा के समक्ष रखकर विधिवत पूजा करें इसके बाद इसे तिजोरी में रख दें। माना जाता है कि इस उपाय को करने से धन वृद्धि होती है इसके अलावा कुबेर यंत्र की आज के दिन विधिवत पूजा करें साथ ही इसे धन रखने वाली जगह पर रख दें। माना जाता है कि ऐसा करने से माता लक्ष्मी और भगवान कुबेर की कृपा प्राप्त होती है और आर्थिक परेशानियां दूर हो जाती है।

Leave Your Comment

Click to reload image