धर्म समाज

शनि जयंती के मौके पर करें इन मंदिरों के दर्शन

हर साल ज्येष्ठ माह की अमावस्या तिथि पर शनि जयंती का पावन पर्व मनाया जाता है जो कि कर्मों के दाता शनि महाराज को समर्पित है इस दिन शनिदेव की पूजा आराधना का विधान होता है इस साल शनि जयंती 6 जून को मनाई जाएगी
इस दिन पूजा पाठ और व्रत के साथ भक्त भगवान शनिदेव के मंदिरों के दर्शन व पूजन को जाते हैं ऐसे में अगर आप भी शनि जयंती के अवसर पर शनि देव के मंदिरों के दर्शन का विचार बना रहे हैं तो आज हम आपको शनि महाराज के कुछ पवित्र स्थलों के नाम बता रहे हैं जहां दर्शन व पूजन कर आपको शनि महाराज का आशीर्वाद तो मिलेगा ही साथ ही शनि दोष से भी राहत मिल जाएगी। तो आइए जानते हैं उन प्रसिद्ध मंदिरों के नाम।
शनि का प्रसिद्ध मंदिर शनि धाम दिल्ली के छतरपुर पर असोला नामक स्थापना बना हुआ है इस धाम को लेकर कहा जाता है कि यहां पर दुनिया की सबसे उंची शनि प्रतिमा स्थापित है इस धाम के दर्शन व पूजन के लिए लोग दूर दूर से आते हैं साथ ही विशेष दिनों पर यहां भक्तों काी भारी भीड़ देखने को मिलती है ऐसे में आप शनि जयंती पर इस मंदिर के दर्शन जरूर करें। शनि का दूसरा प्रसिद्ध मंदिर शनिश्चरा भगवान स्थलम पुडुचेरी में तिरुनल्लर नामक जगह पर स्थित है
इस मंदिर को लेकर मान्यता है कि यहां पर शिव के समक्ष सूर्य पुत्र शनि ने अपनी सभी शक्तियां खो दी थी मगर बाद में शिव के आशीर्वाद से उनके सभी शक्तियां फिर से प्राप्त हुई आप शनि जयंती पर मंदिर में दर्शन कर सकते हैं इससे शनिदोष दूर हो जाता है। शनि शिंगणापुर धाम महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में है यहां शनि दर्शन के लिए भक्त दूर दूर से आते हैं माना जाता है कि अगर किसी जातक की कुंडली में शनिदोष है तो उन्हें इस मंदिर में शनि के दर्शन को जरूर आना चाहिए।

Leave Your Comment

Click to reload image