मासिक शिवरात्रि और प्रदोष व्रत का अत्यंत दुर्लभ संयोग
04-Jun-2024 2:53:23 pm
552
शिव भक्तों के लिए 4 जून का दिन बेहद ही खास रहने वाला क्योंकि इस दिन अत्यंत दुर्लभ संयोग बनने जा रहा है. जी हां, हिंदू पंचांग के अनुसार, इस दिन प्रदोष व्रत और मासिक शिवरात्रि का व्रत एक ही दिन किया जाएगा. ऐसे में देवों के देव महादेव को प्रसन्न करने के लिए यह दिन बेहद ही शुभ माना जा रहा है. मान्यता है कि इस दिन विधिपूर्वक शिव जी की पूजा करने और व्रत रखने से जातकों को कई गुना अधिक लाभ मिलेगा. तो चलिए जानते हैं ज्येष्ठ मास की प्रदोष व्रत और मासिक शिवरात्रि व्रत की डेट और शुभ मुहूर्त के बारे में.
जून 2024 में कब है ज्येष्ठ मासिक शिवरात्रि और प्रदोष व्रत?-
हिंदू पंचांग के अनुसार, ज्येष्ठ माह की मासिक शिवरात्रि और प्रदोष व्रत एक ही दिन पर पड़ रहे हैं. इस बार 4 जून 2024 दिन मंगलवार को ज्येष्ठ की मासिक शिवरात्रि और प्रदोष व्रत किया जाएगा. दोनों एक ही दिन पड़ने की वजह से इस दिन का महत्व कई गुना अधिक बढ़ गया है.
प्रदोष व्रत 2024 का शुभ मुहूर्त-
ज्येष्ठ मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि की शुरुआत रात्रि 12 बजकर 18 मिनट पर शुरू होगी और इस तिथि का समापन 4 जून को रात 10 बजकर 01 मिनट पर होगी. ज्योतिष की मानें तो प्रदोष व्रत की पूजा शाम के समय होती है. भौम प्रदोष पूजा का समय 4 जून को रात्रि 07 बजकर 16 मिनट से रात्रि 09 बजकर 18 मिनट तक.
ज्येष्ठ मासिक शिवरात्रि व्रत शुभ मुहूर्त-
हिंदू पंचांग के अनुसार, ज्येष्ठ मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि की शुरुआत 4 जून की रात 10 बजकर 01 मिनट से शुरू होगी और इस तिथि का समापन 5 जून 2024 को सुबह 07 बजकर 54 मिनट पर होगा. इस दिन मासिक शिवरात्रि पूजा का समय रात्रि 11 बजकर 59 मिनट से 12 बजकर 40 मिनट तक.