धर्म समाज

गंगा दशहरा 16 जून, जानिए...स्नान-दान का शुभ मुहूर्त

हिंदू धर्म में गंगा दशहरा को खास माना गया है जो कि मां गंगा की साधना आराधना को समर्पित दिन है इस दिन भक्त देवी मां गंगा की विधिवत पूजा करते हैं और व्रत आदि भी रखते हैं माना जाता है कि ऐसा करने से कृपा प्राप्त होती है
गंगा दशहरा के शुभ दिन पर स्नान, दान, पूजा पाठ और तप जप का विधान होता है। धार्मिक मान्रूताओं के अनुसार जीवनदायिनी गंगा जी इसी दिन धरती पर अवतरित हुई थी। ऐसे में इस दिन गंगा नदी में स्नान व डूबकी लगाने से पुण्य फलों की प्राप्ति होती है तो आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा गंगा दशहरा की तारीख और मुहूर्त की जानकारी प्रदान कर रहे हैं तो आइए जानते है।
गंगा दशहरा की तारीख और मुहूर्त-
हिंदू पंचांग के अनुसार इस साल गंगा दशहरा का पावन पर्व 16 जून को मनाया जाएगा। इस दिन दशमी तिथि सुबह 2 बजकर 32 मिनट से आरंभ हो रहा है और इसका समापन अगले दिन यानी की 17 जून को सुबह 4 बजकर 43 मिनट पर हो जाएगा। गंगा दशहरा के दिन स्नान के लिए शुभ मुहूर्त सुबह 7 बजकर 8 मिनट से लेकर सुबह 10 बजकर 37 मिनट तक प्राप्त हो रहा है इस मुहूर्त में स्नान करने से पुण्य की प्राप्ति होती है। अगर आप पापों से मुक्ति पाना चाहते हैं तो ऐसे में गंगा दशहरा के दिन गंगा नदी में स्नान जरूर करें ऐसा करने से पाप मिट जाते हैं।
गंगा दशहरा के शुभ दिन पर शरबत से भरा मिट्टी का कलश दान जरूर करें इससे सभी पापों से मुक्ति मिलती है और मृत्यु के बाद मोक्ष भी प्राप्त होता है इसके अलावा गाय का दान करना महादान कहलाता है इससे पुण्य की प्राप्ति होती है।

Leave Your Comment

Click to reload image