विनायक चतुर्थी पर करें ये काम, सौभाग्य में होगी बढ़ोत्तरी
09-Jul-2024 3:07:56 pm
556
हिंदू धर्म में कई सारे व्रत त्योहार पड़ते हैं और सभी का अपना महत्व भी होता है लेकिन विनायक चतुर्थी को खास माना गया है जो कि भगवान श्री गणेश की साधना आराधना को समर्पित होती है पंचांग के अनुसार अभी आषाढ़ का महीना चल रहा है और इस माह पड़ने वाली चतुर्थी को विनायक चतुर्थी का पर्व मनाया जाता है हर माह शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को विनायक चतुर्थी के नाम से जाना जाता है
इस दिन भक्त उपवास आदि रखते हुए भगवान श्री गणेश की विधिवत पूजा करते हैं माना जाता है कि ऐसा करने से प्रभु की असीम कृपा बरसती है और जीवन की सारी परेशानियां व दुख दूर हो जाते हैं। आषाढ़ माह की विनायक चतुर्थी आज यानी 9 जुलाई को मनाई जा रही है इस दिन भगवान श्री गणेश की विधिवत पूजा कर अगर उन्हें कुछ खास चीजों को अर्पित किया जाए तो भगवान शीघ्र प्रसन्न होकर कृपा करते हैं और साधक के सभी दुख संकट दूर कर सुख समृद्धि का आशीर्वाद प्रदान करते हैं तो आज हम आपको उन्हीं के बारे में बता रहे हैं।
भगवान गणेश को अर्पित करें ये चीजें-
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भगवान श्री गणेश को दूर्वा बेहद प्रिय है ऐसे में आज विनायक चतुर्थी के शुभ दिन पर भगवान श्री गणेश को 21 या 108 दूर्वा अर्पित करें ऐसा करने से प्रभु का आशीर्वाद प्राप्त होता है इसके अलावा गणपति को मोदक भी पसंद है तो आज आप उन्हें प्रसन्न करने के लिए मोदक का भोग जरूर लगाएं। ऐसा करने से कल्याण का आशीर्वाद मिलता है। इस दिन घर या बाजार से लड्डू खरीदकर श्री गणेश को अर्पित करें ऐसा करने से जीवन की सारी परेशानियां दूर हो जाती हैं और रिश्तों में मजबूती आती है।
विनायक चतुर्थी के शुभ दिन पर भगवान श्री गणेश को आप मौसमी फल जैसे केला, अनार, नारियल अर्पित जरूर करें ऐसा करने से बिगड़े काम बनने लग जाते हैं वही इस दिन पूजा के समय अगर भगवान को सफेद, पीले या लाल पुष्प अर्पित किए जाए तो आर्थिक लाभ की प्राप्ति होती है। इसके अलावा आप भगवान को दक्षिणा भी जरूर अर्पित करें ऐसा करने से प्रभु की कृपा हमेशा परिवार पर बनी रहती है।