धर्म समाज

सावन माह में बन रहे ये अद्भुत संयोग

  • इन वस्तुओं का दान करने से मिलेंगे शुभ फल
पवित्र सावन माह की शुरुआत 22 जुलाई से होने जा रही है। यह माह भगवान शिव के पूजन के लिहाज से काफी अहम माना जाता है। शिवालयों पर विशेष अनुष्ठान किए जाते हैं। साथ ही सोमवार को व्रत रखा जाता है।
इस बार सावन माह सर्वार्थ सिद्धि और आयुष्मान योग में शुरू होगा। इन शुभ योगों में दान करने से मनचाहा फल प्राप्त होता है, साथ ही भाग्य में भी वृद्धि होती है। यहां आपको बताते हैं। सावन माह में किन वस्तुओं का दान करना चाहिए।
इन वस्तुओं का करना चाहिए दान-
सावन माह में मंदिर में चांदी अथवा तांबे की सांपों की जोड़ी का दान करना चाहिए। इससे कई दोषों से मुक्ति मिलती है।
सावन में पवित्र रुद्राक्ष का दान करना चाहिए। इससे सम्मान में वृद्धि होती है।
भगवान शिव को चूड़ा-दही अर्पित करना शुभ माना गया है। माना जाता है कि इससे आर्थिक स्थिति मजबूत होती है। साथ ही सौभाग्य भी बढ़ता है।
अगर आपको तरक्की के अवसर नहीं मिल रहे हैं, तो आप सावन सोमवार को जरूरतमंद लोगों को चावल का दान करें।
शनि की साढ़ेसाती के प्रकोप से मुक्ति पाने के लिए काले तिल का दान करना चाहिए।
सावन में गरीबों को गुड़ का दान करने से धन संबंधी समस्याएं दूर होती है।
इस माह रहेंगे पांच सावन सोमवार-
इस बार सावन माह में पांच सोमवार रहेंगे। 22 जुलाई से सावन माह की शुरुआत होगी। वहीं, 19 अगस्त सावन की पूर्णिमा के साथ यह माह समाप्त हो जाएगा। यह पूरा माह 29 दिनों का होगा।

डिसक्लेमर
'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।'

Leave Your Comment

Click to reload image