विशेष श्रृंगार : त्रिपुंड और सूर्य से सजे बाबा महाकाल
11-Jul-2024 3:24:24 pm
669
आज के श्रृंगार की विशेष बात यह रही कि आज भस्म आरती में बाबा महाकाल का त्रिपुंड और सूर्य से श्रृंगार कर मोगरे और मखाने की माला पहनाकर श्रृंगार किया गया। उसके बाद महानिर्वाणी अखाड़े की ओर से भगवान महाकाल को भस्म अर्पित की गई।आषाढ़ शुक्ल पक्ष की पंचमी और गुरुवार के महासंयोग पर विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में सुबह चार बजे भस्म आरती के दौरान वीरभद्र जी से आज्ञा लेकर मंदिर के पट खुलते ही पण्डे पुजारियों ने गर्भगृह में स्थापित सभी भगवान की प्रतिमाओं का पूजन कर भगवान महाकाल का जलाभिषेक दूध, दही, घी, शक्कर पंचामृत और फलों के रस से किया। बाबा महाकाल का त्रिपुंड और सूर्य से श्रंगार कर मोगरे और मखाने की पहनाकर श्रृंगार किया गया, जिसके बाद महानिर्वाणी अखाड़े की ओर से भगवान महाकाल को भस्म अर्पित की गई। श्री महाकालेश्वर मंदिर में खंडेलवाल आनंद परिषद द्वारा सहायक प्रशासक मूलचन्द जूनवाल की प्रेरणा से एक मारुति लोडिंग वाहन श्री महाकालेश्वर भगवान के चरणों मे अर्पित की गई।