जया पार्वती व्रत के दिन करें ये उपाय
13-Jul-2024 2:33:48 pm
383
- मनचाहे जीवनसाथी की होगी प्राप्ति
हिंदू धर्म में पर्व त्योहारों की कमी नहीं है लेकिन जया पार्वती व्रत को विशेष माना गया है जो कि शिव पार्वती की पूजा अर्चना को समर्पित है इस दौरान भक्त उपवास आदि रखकर शिव पार्वती की विधिवत पूजा करते हैं और दिनभर भक्ति में लीन रहते हैं जया पार्वती व्रत को गौरी व्रत के नाम से भी जाना जाता है।
हिंदू पंचांग के अनुसार हर साल जया पार्वती व्रत आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को मनाया जाता है इस साल यह व्रत 19 जुलाई को रखा जाएगा। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार जया पार्वती का व्रत कुंवारी कन्याएं मनचाहे वर की प्राप्ति के लिए करती है तो वही शादीशुदा महिलाएं इस दिन अखंड सौाभाग्य की कामना से व्रत रखती है मान्यता है कि इस व्रत को करने से वैवाहिक जीवन में खुशहाली और प्रेम बना रहता है साथ ही पति की आयु में भी वृद्धि होती है इस दिन पूजा पाठ के साथ ही अगर कुछ आसान से उपायों को किया जाए तो वैवाहिक जीवन व प्रेम जीवन में होने वाले तनाव दूर हो जाते हैं तो आज हम आपको उन्हीं उपायों की जानकारी प्रदान कर रहे हैं।
जया पार्वती के दिन करें ये उपाय-
अगर आपकी पार्टनर से अक्सर लड़ाई होती रहती है या फिर रिश्ते में तनाव बना हुआ है तो ऐसे में आप जया पार्वती व्रत के दिन एक लाल वस्त्र में श्रृंगार की सामग्री रख लें। अब इस वस्त्र में सात गांठें लगाकर फिर उसे अपने जीवनसाथी के सिर से वारकर किसी सुहागन महिला को दान कर दें। माना जाता है कि इस उपाय को करने से वाद विवाद और तनाव दूर हो जाता है साथ ही पति पत्नी के रिश्ते में मिठास व खुशी बनी रहती है।
अगर आप चाहते हैं कि आपके वैवाहिक जीवन और प्रेम जीवन में हमेशा मधुरता बनी रहे, तो ऐसे में आप जया पार्वती के दिन एक कटोरी में हल्दी और मेहंदी लेकर उसका घोल बनाकर तैयार कर लें इसके बाद वह मेहंदी देवी पार्वती को अर्पित करें माना जाता है कि ऐसा करने से माता का आशीर्वाद मिलता है साथ ही पार्टनर के साथ रिश्ता भी मधुर और मजबूत होता है।