जया पार्वती व्रत आज, कुंवारी कन्याए व्रत
19-Jul-2024 3:21:24 pm
584
- मनचाहा जीवनसाथी की होगी प्राप्ति
हिंदू धर्म में कई सारे व्रत त्योहार पड़ते हैं और सभी का अपना महत्व भी होता है लेकिन जया पार्वती व्रत को बेहद ही खास माना गया है जो कि आषाढ़ माह में आता है इस दिन महिलाएं और कुंवारी कन्याएं उपवास रखते हुए माता पार्वती और भगवान शिव की विधिवत पूजा करती है माना जाता है कि ऐसा करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है
हिंदू पंचांग के अनुसार जया पार्वती व्रत हर साल आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि पर मनाया जाता है इस बार यह व्रत 19 जुलाई दिन शुक्रवार यानी की आज मनाया जा रहा है। मान्यता है कि इस व्रत को अगर विधिवत किया जाए साथ ही नियमों का पालन किया जाए तो सभी बाधाओं का नाश हो जाता है साथ ही महिलाओं को अखंड सौभाग्यवती होने का वरदान मिलता है इसके अलावा अगर कुंवारी कन्याएं जया पार्वती व्रत करती है तो उन्हें मनचाहा जीवनसाथी मिलता है और विवाह में आने वाली बाधाएं दूर हो जाती है तो आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा जया पार्वती व्रत से जुड़ी जानकारी प्रदान कर रहे हैं तो आइए जानते हैं।
जया पार्वती व्रत की तारीख और मुहूर्त-
हिंदू पंचांग के अनुसार जया पार्वती व्रत 19 जुलाई दिन शुक्रवार यानी की आज मनाया जा रहा है। इस दिन रवि योग सुबह 5 बजकर 35 मिनट से लेकर 11 बजकर 21 मिनट तक रहेगा। इसके साथ ही अमृत काल रात्रि 8 बजकर 39 मिनट से 10 बजकर 13 मिनट तक रहेगा।
वही विजय मुहूर्त दोपहर 2 बजकर 45 मिनट से 3 बजकर 40 मिनट तक रहेगा। मान्यता है कि इन शुभ योगों में माता पार्वती और भगवान शिव की एक साथ पूजा करने से भक्तों को शुभ फलों की प्राप्ति होती है और सारी परेशानियां दूर हो जाती हैं।