श्रावण में 72 साल बाद दुर्लभ संयोग, इस शुभ मुहूर्त में करें शिव पूजा
22-Jul-2024 3:17:09 pm
592
सनातन धर्म में श्रावण मास को बेहद ही खास बताया गया है जो कि शिव का प्रिय महीना होता है इस महीने भक्त भगवान शिव की भक्ति में लीन रहते हैं और पूजा पाठ करते हैं सावन माह में पड़ने वाला सोमवार अद्भुत माना जाता है सावन सोमवार के दिन उपवास रखते हुए भक्त विधि विधान के साथ शिव शंकर की पूजा और भक्ति करते हैं माना जाता है कि ऐसा करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है
इस साल श्रावण मास का आरंभ 22 जुलाई दिन सोमवार से हो चुका है और आज सावन का पहला सोमवार है इसका समापन 19 अगस्त को हो जाएगा। ऐसे में सावन के पहले सोमवार के दिन शिव भक्त शिवालय जाएं और वहां भगवान भोलेनाथ की विधिवत पूजा करें मान्यता है कि ऐसा करने से महादेव की कृपा बरसती है लेकिन शिव पूजा को हमेशा ही मुहूर्त में करना अच्छा माना जाता है इससे व्रत पूजा का पूर्ण फल मिलता है तो आज हम आपको शिव पूजा का शुभ मुहूर्त बता रहे हैं तो आइए जानते हैं।
शिव पूजा का शुभ मुहूर्त-
हिंदू पंचांग के अनुसार इस साल श्रावण तिथि का आरंभ रविवार यानी की 21 जुलाई की दोपहर 3 बजकर 46 मिनट पर हो चुका है लेकिन उदया तिथि के अनुसार सावन के पहले सोमवार का व्रत 22 जुलाई यानी आज रखा जा रहा है। ऐसे में सावन के पहले सोमवार पर भगवान शिव का जलाभिषेक आप दोपहर 1 बजकर 11 मिनट से पहले ही कर लें। पूरे महीने सावन है ऐसे में शाम के समय भी भगवान शिव का जलाभिषेक भक्त कर सकते हैं और पूजा का फल प्राप्त कर सकते हैं।
सावन में शिव पूजा के समय करें इन मंत्रों का जाप-
- "ॐ नमः शिवाय"
- “ओम त्रयम्बकं यजामहे.”
सुगंधिम् पुष्टिवर्धनम्
उर्वारुकमेव बंधनान्
मृत्योर्मुक्षेय माममृतात्”.
-''ओम तत्पुरुषाय विद्महे
महादेवाय दिमाही
तन्नो रुद्रः प्रचोदयात्''.