धर्म समाज

सावन का पहला सोमवार व्रत, जानिए...पूजा की विधि

सनातन धर्म में श्रावण मास को बेहद ही खास बताया गया है जो कि शिव का प्रिय महीना होता है इस महीने भक्त भगवान शिव की भक्ति में लीन रहते हैं और पूजा पाठ करते हैं सावन माह में पड़ने वाला सोमवार अद्भुत माना जाता है सावन सोमवार के दिन उपवास रखते हुए भक्त विधि विधान के साथ शिव शंकर की पूजा और भक्ति करते हैं
माना जाता है कि ऐसा करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है इस साल श्रावण मास का आरंभ 22 जुलाई दिन सोमवार से हो चुका है और इसका समापन 19 अगस्त को हो जाएगा। आज यानी 22 जुलाई को सावन का पहला सोमवार है जो कि शिव पूजा को समर्पित है तो आज हम आपको शिव पूजा की विधि और पूजन सामग्री लिस्ट की जानकारी प्रदान कर रहे हैं तो आइए जानते हैं।
सावन सोमवार पूजा सामग्री लिस्ट-
सावन के पहले सोमवार की पूजा के लिए भगवान शिव की प्रतिमा, शिवलिंग की पूजा के लिए बर्तन, कुशासन, दही, शुद्ध देसी घी, शहद, बेलपत्र, भांग, धतूरा, शमी के पत्ते, गाय का दूध और गंगाजल। इसके बाद महादेव के वस्त्र, माता पार्वती के श्रृंगार का सामान, छोटी इलायची, मौली, रूई, जनेउ, चंदन, केसर, अक्षत, इत्र, वस्त्र, दही, चीनी, कपूर, धूप, दीपक, लौंग, रक्षा सूत्र, भस्म, शिव चालीसा, शिव आरती किताब, हवन सामग्री और दान का सामान भी शामिल करें।
शिव पूजा की सरल विधि-
सावन सोमवार के पहले दिन भगवान शिव की पूजा करना उत्तम माना जाता है। सावन सोमवार पर सुबह उठकर स्नान करें इसके बाद किसी शिव मंदिर में जाए या अपने घर पर ही उचित अनुष्ठानों के साथ रुद्राभिषेक पूजा करें। बिल्व पत्र, धतूरा, गंगा जल और दूध को शामिल कर पंचामृत तैयार करें और शिवलिंग का अभिषेक करें भगवान शिव को घी चीनी का भोग लगाना चाहिए। फिर प्रार्थना और आरती करें पूजा समाप्त होने के बाद प्रसाद सभी को बांट दें।

Leave Your Comment

Click to reload image