धर्म समाज

"हरतालिका तीज" पर सुहागिन महिलाएं आज इस मुहूर्त में करें तीज पूजा

सनातन धर्म में पर्व त्योहारों की कमी नहीं है और सभी का अपना महत्व होता है लेकिन हरतालिका तीज को बहुत ही खास माना गया है जो कि शादीशुदा महिलाओं द्वारा किया जाता है मान्यता है कि इस दिन व्रत पूजा करने से अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद मिलता है पंचांग के अनुसार हर साल भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरतालिका तीज का पर्व मनाया जाता है।
यह व्रत शादीशुदा महिलाओं और कुंवारी कन्याओं के लिए बहुत ही खास माना जाता है इस दिन महिलाएं निर्जला उपवास करती है। ऐसा करने से पति की आयु में वृद्धि होती है साथ ही दांपत्य जीवन भी सुखी रहता है इस साल हरतालिका तीज का पर्व आज यानी 6 सितंबर दिन शुक्रवार को मनाया जा रहा है तो आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा पूजा का सबसे शुभ मुहूर्त बता रहे हैं तो आइए जानते हैं।
हरतालिका तीज पर जानें पूजा का शुभ समय-
हिंदू पंचांग के अनुसार भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि का आरंभ 5 सितंबर दिन गुरुवार को दोपहर 12 बजकर 21 मिनट से हो चुका है और इसका समापन 6 सितंबर दिन शुक्रवार को दोपहर 3 बजकर 1 मिनट पर हो जाएगा। वही उदया तिथि के अनुसार हरतालिका तीज का व्रत 6 सितंबर को किया जाएगा।
इस दिन पूजा के लिए ब्रह्म मुहूर्त सुबह 4 बजकर 30 मिनट से लेकर 5 बजकर 16 मिनट तक है इसके अलावा अभिजीत मुहूर्त सुबह 11 बजकर 54 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 44 मिनट तक है इसके साथ ही पूजा का मुहूर्त सुबह 6 बजकर 2 मिनट से सुबह 8 बजकर 33 मिनट तक प्राप्त हो रहा है।

Leave Your Comment

Click to reload image