धर्म समाज

इंदिरा एकादशी 28 सितंबर को मनाई जाएगी

इंदिरा एकादशी हर साल आश्विन माह में मनाई जाती है। यह त्यौहार आश्विन माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी के दिन मनाया जाता है। इस दिन सृष्टि के रचयिता भगवान विष्णु की पूजा की जाती है। इसके अलावा हम अपने पितरों को तर्पण भी देते हैं। धार्मिक मान्यता है कि इंदिरा एकादशी के दिन सृष्टि के रचयिता भगवान विष्णु की पूजा करने से साधकों के पूर्वजों को मोक्ष की प्राप्ति होती है। साथ ही साधक को जाने-अनजाने में किए गए पापों से भी मुक्ति मिल जाती है। इस शुभ अवसर पर भक्त भक्तिभाव से भगवान विष्णु के साथ-साथ देवी लक्ष्मी की भी पूजा करते हैं। आइए अब जानते हैं इंदिरा एकादशी की सही तारीख और समय। वैदिक पंचांग के अनुसार आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि 27 सितंबर, शनिवार को दोपहर 1:20 बजे से प्रारंभ हो रही है। वहीं, यह नियुक्ति रविवार, 7 सितंबर को दोपहर 2:49 बजे समाप्त हो रही है। इसलिए 27 सितंबर को एकादशी श्राद्ध और 28 सितंबर को इंदिरा एकादशी मनाई जाएगी। इंदिरा एकादशी का व्रत करने वाले श्रद्धालु 8वें शहरिवार को सुबह 6:13 बजे से 8:36 बजे तक पारण कर सकते हैं।
ज्योतिषियों के अनुसार इंदिरा एकादशी पर सिद्ध-योग का संयोग बनता है। यह योग रात्रि 11:51 बजे तक चलता है। उसके बाद साध्य योग का उदय होता है। इस शुभ अवसर पर शिव योग का भी दुर्लभ संयोग बन रहा है। इस दिन भगवान शिव दोपहर तक कैलाश पर विराजमान रहते हैं। बाद में हम नाडी की सवारी करते हैं।
सूर्योदय- प्रातः 6:13 बजे
सूर्यास्त - शाम 6:10 बजे
चंद्रोदय- प्रातः 3 बजे
चन्द्रास्त- सायं 4:02 बजे
ब्रह्म मुहूर्त- सुबह 04:36 बजे से सुबह 05:24 बजे तक
विजय मुहूर्त- दोपहर 2:11 बजे से 2:59 बजे तक
गोधूलि बेला- शाम 6:22 बजे शाम 6:46 बजे तक
निशिता मुहूर्त- रात 11:52 बजे - दोपहर 12:39 बजे।

Leave Your Comment

Click to reload image