धर्म समाज

साल का दूसरा सूर्य ग्रहण 2 अक्टूबर को, न करें ये काम

सनातन धर्म में ग्रहण काल को अहम माना गया है जो कि जन जीवन पर अपना प्रभाव छोड़ता है। इस साल का दूसरा सूर्य ग्रहण 2 अक्टूबर यानी सर्व पितृ अमावस्या के दिन लगने वाला है ऐसे में आज हम आपको बता रहे हैं कि इस दिन किन कार्यों को करने से बचना चाहिए वरना व्यक्ति को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है तो आइए जानते हैं।
सूर्य ग्रहण पर न करें ये काम-
ज्योतिष अनुसार 2 अक्टूबर को साल का दूसरा सूर्य ग्रहण लगने वाला है ऐसे में इस दौरान भूलकर भी सोना नहीं चाहिए। ऐसा करने से सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ता है। इसके अलावा सूर्य ग्रहण के समय भोजन पकाना, भोजन करना भी अच्छा नहीं माना जाता है ऐसा करने से परेशानियां झेलनी पड़ सकती है।
मान्यता है कि ग्रहण के दौरान नकारात्मक शक्तियों का प्रभाव अधिक होता है ऐसे में इस दौरान भूलकर भी गर्भवती महिलाओं को घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए। ना ही सूर्य ग्रहण के संपर्क में आना चाहिए। इसके अलावा ग्रहण देखने से भी बचना चाहिए।
सूर्य ग्रहण के दौरान घर की साफ सफाई करनी चाहिए। इसके बाद स्नान करें और मंदिर की सफाई जरूर करें। ग्रहण लगने से पहले भोजन और जल में तुलसी के पत्ते जरूर रख दें। वरना भोजन दूषित हो सकता है। ग्रहण समाप्त होने के बाद पूरे घर में गंगाजल का छिड़काव जरूर करें। इसके अलावा खुली आंखों से सीधे सूर्य ग्रहण को नहीं देना चाहिए।

Leave Your Comment

Click to reload image